अब सीआईएसएफ संभालेगी अस्पतालों की सुरक्षा का जिम्मा, एसएमएस एवं संबद्ध अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था होगी सुदृढ़
परिसर में चोरी या अन्य घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम
इस कार्य के समन्वय के लिए डॉ. गोवर्धन मीणा, अतिरिक्त प्राचार्य को कॉलेज स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जयपुर। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज एवं इससे संबद्ध अस्पतालों में सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा परामर्श सेवाएं प्रदान की जाएंगी। सीआईएसएफ को इसके लिए कार्य सौंपा गया है। चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार ने बताया कि सीआईएसएफ की तीन टीमें शीघ्र ही एसएमएस अस्पताल, कांवटिया अस्पताल, गणगौरी अस्पताल, जेके लोन अस्पताल, महिला चिकित्सालय, सैटेलाइट अस्पताल, ज़नाना अस्पताल, मनोरोग चिकित्सा संस्थान सहित अन्य संस्थानों की सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा की समीक्षा कर समग्र रिपोर्ट तैयार करेंगी।
इस कार्य के समन्वय के लिए डॉ. गोवर्धन मीणा, अतिरिक्त प्राचार्य को कॉलेज स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी संबंधित अस्पतालों के अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे सीआईएसएफ टीम को पूर्ण सहयोग प्रदान करें। यह परामर्श रिपोर्ट सीआईएसएफ द्वारा जल्द तैयार कर राज्य सरकार को सौंपी जाएगी। यह पहल अस्पताल परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होने से चिकित्सा कर्मियों को कार्य के लिए बेहतर माहौल मिल सकेगा एवं मरीजों एवं उनके परिजनों को भी सुविधा होगी। परिसर में चोरी या अन्य घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम लग सकेगी।

Comment List