राजस्थान पुलिस में अब दस डीजी
सौरभ श्रीवास्तव, ए. पोन्नुचामी और डीसी जैन भी पुलिस महानिदेशक बने
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेशानुसार वर्ष 1991 बैच के आईपीएस सौरभ श्रीवास्तव, ए. पोन्नुचामी और डीसी जैन को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पद से पुलिस महानिदेशक पद पर पदोन्नति दी गई है।
जयपुर। राज्य सरकार ने गुरुवार को तीन आईपीएस अफसरों को पुलिस महानिदेशक पद पर पदोन्नत कर दिया है। अब राजस्थान में पुलिस महानिदेशक स्तर के दस अधिकारी हो गए। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेशानुसार वर्ष 1991 बैच के आईपीएस सौरभ श्रीवास्तव, ए. पोन्नुचामी और डीसी जैन को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पद से पुलिस महानिदेशक पद पर पदोन्नति दी गई है। पदोन्नत किए गए तीनों आईपीएस वर्तमान विभाग में लगाया गया है। इनमें से सौरभ श्रीवास्तव तीस अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। फिलहाल उन्हें पुलिस महानिदेशक मुख्यालय के पद पर लगाया गया है। ए. पोन्नुचामी भी 31 मई और धर्मचंद जैन 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होंगे। जैन अभी केन्द्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर है और सीबीआई में सेवाएं दे रहे हैं। पोन्नुचामी को पुलिस महानिदेशक आवास के पद पर लगाया गया है।
अब ये आईपीएस हैं डीजी
उमेश मिश्रा, भूपेन्द्र डक, यूआर साहू, राजीव शर्मा, नीना सिंह, रवि प्रकाश, जंगा श्रीनिवास राव, डीसी जैन और ए. पोन्नुचामी। राजस्थान में वर्ष 1991 बैच तक के सभी आईपीएस अधिकारी पुलिस महानिदेशक बन गए हैं।

Comment List