अब थाली में सजने लगी सब्जियां, भाव आए जमीन पर
सब्जियां दो से दस रुपए प्रति किलो बिक रही
हरी सब्जियों के ग्राहक नहीं मिल रहे हैं।
जयपुर। अब सब्जियों के भाव जमीन पर आ गए हैं। थोक में सब्जियां दो से दस रुपए प्रति किलो बिक रही है। मुहाना मंडी में गोभी, पत्ता गोभी, टमाटर और गाजर दो रुपए से दस रुपए प्रति किलो तक बिक रहे हैं। शादी ब्याह की मांग नहीं है। हरी सब्जियों के भी ग्राहक नहीं मिल रहे हैं। जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना मंडी अध्यक्ष योगेश तंवर ने बताया कि आवक भरपूर बनी हुई है। जयपुर के आस पास से सब्जियों की आवक लगातार बढ़ रही है।
मुहाना मंडी में सब्जियों के भाव :
पत्ता गोभी : 2 से 5 रुपए प्रति किलो
गोभी : 2 से 5 रुपए प्रति किलो
गाजर : दो से दस रुपए प्रति किलो
टमाटर : 2 से 10 रुपए प्रति किलो
घीया : 5 से 10 रुपए प्रति किलो
पालक : 5 से 10 रुपए प्रति किलो
मूली : 10 रुपए प्रति किलो
बथुआ : 30 से 40 रुपए प्रति किलो
शिमला मिर्च : 20 रुपए प्रति किलो
खीरा : 20 से 30 रुपए प्रति किलो
हरे प्याज : 20 रुपए प्रति किलो
आलू : 20 रुपए प्रति किलो
प्याज : 20 रुपए प्रति किलो
नींबू 50 से 70 रुपए प्रति किलो
बैंगन 30 रुपए प्रति किलो
कद्दू 30 रुपए प्रति किलो
हरा धनिया : 30 रुपए प्रति किलो
कच्ची हल्दी : 40 से 50 रुपए प्रति किलो
लाल मिर्च : 60 रुपए प्रति किलो
चुकंदर : 40 रुपए प्रति किलो
अदरक : 50 से 140 रुपए प्रति किलो
मटर : 30 से 50 रुपए प्रति किलो
Comment List