जिला कांग्रेस कमेटी की पीसीसी मुख्यालय पर बैठक में निकाय और पंचायत परिसीमन और पुनर्सीमांकन प्रक्रिया पर चर्चा
जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर विरोध
पुनर्सीमांकन प्रक्रिया में राजनीतिक विचारधारा के आधार पर सीमाओं का निर्धारण किया जा रहा है, जो न्याय संगत नही है।
जयपुर। जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की पीसीसी मुख्यालय पर बैठक हुई। जयपुर प्रभारी रोहित बोहरा और जिलाध्यक्ष आरआर तिवाडी की मौजूदगी में हुई बैठक में निकाय और पंचायत परिसीमन और पुनर्सीमांकन प्रक्रिया पर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित जिला पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोहरा और तिवाडी ने कहा कि परिसीमन प्रकिया में सरकार राजनीतिक दुर्भावना दिखाकर काम कर रही है। जयपुर में दो नगर निगम को एक निगम करने की कवायद की जा रही है। वार्डों की संख्या में भी बदलाव कर इन्हें कम किया जा रहा है।
भाजपा की बनाई कमेटी में भाजपा नेता राजनीतिक भेदभाव करते हुए कांग्रेस विचारधारा के लोगों को कम आबादी कर रही है। पुनर्सीमांकन प्रक्रिया में राजनीतिक विचारधारा के आधार पर सीमाओं का निर्धारण किया जा रहा है, जो न्याय संगत नही है। तिवाडी ने कहा कि हम उस मामले में डीएलबी डायरेक्टर और अन्य अधिकारियों से भी मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन अधिकारियों ने बड़े भाजपा नेताओं की वजह से खुद की लाचारी जताई है। हम इस प्रक्रिया के विरोध में जिला कलक्टर को ज्ञापन भी देकर विरोध जताएंगे।
Comment List