जैन मन्दिर में चोरी करने वाले 10 चोरों में से 9 निकले बाल अपचारी

हाल ही में सेठी कॉलोनी स्थित बाल सुधार गृह से भागे थे अपचारी

जैन मन्दिर में चोरी करने वाले 10 चोरों में से 9 निकले बाल अपचारी

। पकड़े गए 9 बाल अपचारी कुछ दिन पहले सेठी कॉलोनी के बाल सुधार गृह से भागे थे। एडिशनल कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि 28 जून को बाल सुधार गृह में बाथरूम की खिड़की तोड़कर 15 बाल अपचारी भाग गए थे।

जयपुर। श्याम नगर एवं प्रताप नगर के जैन मंदिरों में चोरियां करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए कमिश्नरेट की सीएसटी एवं श्याम नगर पुलिस ने 9 बाल अपचारियों सहित 10 लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए 9 बाल अपचारी कुछ दिन पहले सेठी कॉलोनी के बाल सुधार गृह से भागे थे। एडिशनल कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि 28 जून को बाल सुधार गृह में बाथरूम की खिड़की तोड़कर 15 बाल अपचारी भाग गए थे। इन्हें पकड़ने के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया था। इसके बाद श्याम नगर एवं प्रताप नगर में जैन मंदिरों में चोरी हो गई। दोनों जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बाल सुधार गृह से भागे हुए बाल अपचारी होने की बात सामने आई। पकड़े गए नाबालिग के अलावा रवि डाबुडिया सवाई माधोपुर हाल शिप्रा पथ का रहने वाला है। जांच में सामने आया कि भागने के बाद अपचारियों ने दो जैन मंदिरों में चोरी और शिप्रापथ में स्नेचिंग की वारदात की। रवि यहां रहकर भाई के साथ मिलकर चोरी का माल खरीदकर आगे सप्लाई करता है। इनसे चार प्राचीन अष्ठ धातु की मूर्तियां, चार चांदी के सिंहासन, 8 चांदी के छत्र, 60 हजार रुपए, 25 किलो सिक्के बरामद करने के साथ ही तीन बाइक जब्त की है।

Post Comment

Comment List