गुरुपुष्य नक्षत्र: गणपति बप्पा का हुआ पंचामृत अभिषेक
भक्तों ने लगाया लड्डू का भोग, झांकी के किए दर्शन
गुरु पुष्य नक्षत्र के खास मौके पर ध्वजाधीश गणेश मंदिर बड़ी चौपड़ पर सुगंधित जल और पंचामृत से अभिषेक आनंद के साथ सम्पन्न हुआ। नवीन पोशाक गणेश जी को सुशोभित कराकर 108 लड्डू गणेश जी को अर्पण किये गए
जयपुर। गुरुपुष्य नक्षत्र पर गुरुवार को शहर के गणेश मंदिरों में भगवान गणपति का पंचामृत अभिषेक हुआ। इस दौरान विशेष झांकियां सजाई गई और भक्तों ने दर्शन किए। चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर में गुरुपुष्य नक्षत्र और हरियाली अमावस्या के अवसर पर गणेशजी महाराज का सवा मन दूध, दही, शहद, घी और गंगाजल से पंचामृत अभिषेक किया गया। युवाचार्य पंडित अमित शर्मा ने विधि विधान से अभिषेक कराकर नई पोशाक पहनाई गई। प्रथम पूज्य गणेश महाराज का विशेष श्रृंगार कर फूल बंगले में विराजमान कराकर लड्डू का भोग लगाया। इस अवसर पर भक्तों ने सामूहिक गणपति अथर्वशीर्ष और गणपति अष्टोत्तर नामावली के पाठ के साथ 108 मोदक का भोग लगाया। श्रद्धालुओं को रक्षा सूत्र बांध हल्दी की गांठ बांटी गई।
108 मोदकों का भोग लगाया
गुरु पुष्य नक्षत्र के खास मौके पर ध्वजाधीश गणेश मंदिर बड़ी चौपड़ पर सुगंधित जल और पंचामृत से अभिषेक आनंद के साथ सम्पन्न हुआ। नवीन पोशाक गणेश जी को सुशोभित कराकर 108 लड्डू गणेश जी को अर्पण किये गए। इसी तरह दूसरे गणेश मंदिरों में पुष्य नक्षत्र पर विशेष धार्मिक आयोजन हुए। बता दें कि मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पुष्यनक्षत्र शुक्रवार को उदियात तिथि से मनाया जाएगा।

Comment List