हीरापुरा बस स्टैंड तक आसान होगी यात्रियों की पहुंच, 13 और 15 जनवरी को आरटीओ झालाना में लगेगा परमिट कैम्प
आवागमन को और अधिक सुगम बनाया जा रहा
यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर आरटीओ प्रथम 13 व 15 जनवरी को आरटीओ झालाना परिसर में विशेष परमिट कैम्प लगाएगा। इसमें दस सीटर टेम्पो के परमिट जारी होंगे, जिससे शहर से हीरापुरा बस स्टैंड तक सीधी पहुंच मिलेगी। कुल 10 रूटों पर 500 परमिट जारी किए जाएंगे, प्रक्रिया एक दिन में पूरी होगी।
जयपुर। परिवहन आयुक्त पुरुषोत्तम शर्मा के निर्देश पर जयपुर आरटीओ प्रथम की ओर से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हीरापुरा बस स्टैंड तक आवागमन को और अधिक सुगम बनाया जा रहा है। इसी क्रम में 13 और 15 जनवरी को आरटीओ झालाना परिसर में विशेष परमिट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प के माध्यम से दस सीटर टेम्पो के परमिट जारी किए जाएंगे, जिससे शहर के विभिन्न इलाकों से हीरापुरा बस स्टैंड तक सीधी और आसान पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी।
परिवहन मुख्यालय की ओर से पहले ही हीरापुरा बस स्टैंड से जुड़े टेम्पो के लिए दस रूट स्वीकृत किए जा चुके हैं। इन रूटों पर कुल 500 परमिट जारी किए जाने हैं। आरटीओ प्रथम के अनुसार इन परमिटों के जारी होने से यात्रियों को बस स्टैंड तक पहुंचने में होने वाली असुविधा दूर होगी और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
आरटीओ राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि परमिट कैम्प के दौरान एक ही दिन में आवेदन लेने से लेकर परमिट जारी करने तक की पूरी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इससे आवेदकों को बार-बार कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और पारदर्शी तरीके से परमिट वितरण किया जा सकेगा।

Comment List