बसंत पंचमी पर श्री गोविन्द देव जी का पाटोत्सव श्रद्धा व उल्लास से संपन्न, मंगला से राजभोग झांकी तक उमड़ा आस्था का सैलाब
गोविन्द धाम में रही दिनभर भीड़
बसंत पंचमी पर जयपुर के श्री गोविन्द देव जी मंदिर में ठाकुर श्री जी का पाटोत्सव वैदिक विधि और भव्य श्रृंगार के साथ मनाया गया। ब्रह्ममुहूर्त से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। पंचामृत अभिषेक, विशेष पीत पोशाक, महाआरती, भोग और बसंतोत्सव की परंपराओं के साथ दिनभर भक्तिमय वातावरण बना रहा।
जयपुर। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर श्री गोविन्द धाम स्थित ठिकाना मंदिर श्री गोविन्द देव जी महाराज में ठाकुर श्रीजी का पाटोत्सव (पट्टाभिषेक) अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और वैदिक परंपराओं के साथ धूमधाम से मनाया गया। पाटोत्सव के दर्शन हेतु प्रातः ब्रह्ममुहूर्त से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में उमड़ पड़े।
प्रातःकाल ब्रह्ममुहूर्त में मंदिर कीर्तनियों एवं परिकरजनों द्वारा मंगल गीत व बधाई गान से उत्सव का शुभारंभ हुआ। महंत श्री अंजन कुमार गोस्वामी जी महाराज के सान्निध्य में प्रातः 4 से 4:15 बजे तक मंगला झांकी के दर्शन हुए। इसके पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंचामृत अभिषेक कर ठाकुर श्रीजी का पाटोत्सव संपन्न हुआ। अभिषेक उपरांत मावा पेड़े का भोग अर्पित किया गया तथा महाआरती के दर्शन हुए।
बसंत पंचमी के अवसर पर ठाकुर श्रीजी को विशेष भव्य पीत (पीली) पोशाक एवं अलौकिक अलंकारों से श्रृंगारित किया गया। धूप झांकी में बेसन के लड्डुओं का भोग अर्पित किया गया, वहीं श्रृंगार झांकी के उपरांत मां सरस्वती का पूजन संपन्न हुआ।
राजभोग झांकी में बसंतोत्सव की परंपरा के अनुसार ठाकुर श्रीजी को पंच गुलाल, इत्र, पुष्पमालाएं अर्पित की गईं एवं चंवर सेवा की गई। दिनभर चले इस भव्य आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते गोविन्द देवजी मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर रहा।

Comment List