Weather Update : शीतलहर और ठिठुरन से मिली राहत, आज 12 जिलों में कोहरे की चेतावनी
31 जनवरी से एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
प्रदेश में आज शीतलहर और ठिठुरन से राहत मिली। हालांकि सर्दी का असर अभी भी बना हुआ। वहीं अधिकांश जिलों में अभी भी कोहरे का असर । कोहरे के कारण भीलवाड़ा जिले में नेशनल हाईवे 58 पर 5 से ज्यादा गाड़ियां टकरा गईं।
जयपुर। प्रदेश में आज शीतलहर और ठिठुरन से राहत मिली है। हालांकि सर्दी का असर अभी भी बना हुआ है। वहीं अधिकांश जिलों में अभी भी कोहरे का असर है। कोहरे के कारण भीलवाड़ा जिले में नेशनल हाईवे 58 पर 5 से ज्यादा गाड़ियां टकरा गईं। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 6 से ज्यादा लोग घायल हैं।
मौसम विभाग ने आज 12 जिलों में कोहरे की चेतावनी दी थी। मौसम विशेषज्ञों ने बताया 31 जनवरी से एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके असर से राजस्थान के पूर्वी हिस्सों (जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और कोटा संभाग) के जिलों में बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। इस सिस्टम का असर 2 फरवरी तक रहेगा।

Comment List