ज्वैलरी शॉप लूटने वाले बदमाशों का जुलूस निकाला, बाजार में लोगों ने पुलिस के समर्थन में लगाए नारे
आरोपियों को देखने के लिए सैकड़ों लोग जमा हो गए
पुलिस ने ज्वैलरी शॉप में लूट करने वाले बदमाशों का कस्बे में पैदल जुलूस निकाला।
बगरू। पुलिस ने ज्वैलरी शॉप में लूट करने वाले बदमाशों का कस्बे में पैदल जुलूस निकाला। पुलिस के अनुसार कस्बे के जुगल बाजार स्थित ज्वैलरी शॉप पर ले जाकर तीनों बदमाश कन्हैयालाल शर्मा उर्फ चिंकू पंडित, सोहेल पठान और प्यारे लाल लुहार को क्राइम सीन रीक्रियेट कराया। बदमाशों को बस स्टैंड, बिहारी बाजार, जुगल बाजार, घटना स्थल और रघुनाथ बाजार से पैदल घुमाया गया। इस दौरान लूट के आरोपियों को देखने के लिए सैकड़ों लोग जमा हो गए।
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाए और पुलिस अधिकारियों का जगह-जगह माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस्इस दौरान थानाधिकारी ने आमजन से अपील की कोई भी बाहरी व्यक्ति नगर या आसपास गांवों में दिखे तो उसकी पूरी जानकारी रखें। बड़े व्यापारी, दुकानदार हैं वे अपने प्रतिष्ठान में और बाहर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाएं।

Comment List