36 करोड़ से ज्यादा का सुरूर चढ़ाते हैं प्रदेश के बाशिन्दे
देशी एवं विदेशी शराब की बिक्री हुई है
प्रदेश के बाशिन्दे प्रतिदिन साढ़े 36 करोड़ 66 लाख रुपए की बीयर और शराब पी जाते हैं। राजधानी जयपुर में यह आंकड़ा 140 लाख रुपए बैठता है।
जयपुर। प्रदेश के बाशिन्दे प्रतिदिन करीब साढ़े 36 करोड़ रुपए की शराब और बीयर पी जाते हैं। राजधानी जयपुर का यह आंकड़ा 140 लाख रुपए से ज्यादा को छूता है। चुनावी माहौल में यह आंकड़ा और भी बढ़ेगा। आंकड़ों के अनुसार इस साल सितम्बर महीने में 1100 करोड़ की बीयर, देशी एवं विदेशी शराब की बिक्री हुई है। इन आंकड़ों के अनुसार हिसाब लगाया जाए तो प्रदेश के बाशिन्दे प्रतिदिन साढ़े 36 करोड़ 66 लाख रुपए की बीयर और शराब पी जाते हैं। राजधानी जयपुर में यह आंकड़ा 140 लाख रुपए बैठता है।
अवैध शराब की बिक्री पर नजर रखने को चक्रव्यूह तैयार
आबकारी विभाग ने अवैध शराब की बिक्री पर नजर रखने के लिए चक्रव्यूह तैयार किया है। इसके लिए जिला आबकारी अधिकारियों के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षकों की संयुक्त विशेष टीमें बनाई गई है। राज्य से लगती दूसरे प्रदेशों की सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने भी अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के निर्देश दिए हैं। आयोग के निर्देशानुसार आबकारी विभाग को रोजाना शराब की बिक्री की रिपोर्ट राज्य के निर्वाचन विभाग को देनी होगी। राज्य के निर्वाचन विभाग ने भी आबकारी विभाग से जुड़े गोदामों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवा दिए हैं।
बिक्री की रिपोर्ट रोजाना भेजी जा रही है निर्वाचन विभाग को
वित्त विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार शराब बिक्री की रिपोर्ट प्रतिदिन निर्वाचन विभाग को भेजी जा रही है। इसके साथ ही शराब के मैन्यूफैक्चरिंग पॉइंट, इसके बाद शराब की दुकानों और रेस्टोरेंट और तीसरे ऐसे पॉइंट, जहां पर शराब अवैध रूप से लाई जाकर स्टोर की जा रही हो, बड़ी सावधानी बरती जा रही है। विभाग के अधिकारी न केवल सभी दुकानों और रेस्टोरेंट की शराब बिक्री का स्टॉक चैक करेंगे, बल्कि क्षेत्र विशेष में बिक्री बढ़ने की सूचना भी निर्वाचन विभाग देंगे। आचार संहिता लगते ही निर्वाचन विभाग ने भी रोजाना आबकारी विभाग से शराब बिक्री का रिकॉर्ड मांगना शुरू कर दिया है। इसके तहत रोजाना हो रही शराब की बिक्री कीमत और स्टॉक की जानकारी आॅनलाइन भेजी जा रही है। इसके साथ ही आबकारी विभाग की तरफ से की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी भी मंगवाई जा रही है।
Comment List