रीट संस्कृत शिक्षा में छात्रों की 90 प्रतिशत उपस्थिति, परीक्षा 2 पारियों में सम्पन्न
छिटपुट घटनाओं को छोड़कर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई
दोपहर तीन से शाम साढ़े पांच बजे के बीच हुई, परीक्षा के लिए 173291 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 152552 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे।
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सोमवार को दो पारियों में प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा (रीट) शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई, जिसमें प्रथम पारी में 90.5, द्वितीय पारी में 88.03 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने भाग्य आजमाया। प्रथम पारी संस्कृत शिक्षा लेवल द्वितीय सुबह 10 से 12.30 बजे तक आयोजित हुई। इसमें 53 हजार, 082 अभ्यर्थियों में से 48041 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 5041 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे।
इसी तरह द्वितीय पारी दोपहर तीन से शाम साढ़े पांच बजे के बीच हुई, परीक्षा के लिए 173291 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 152552 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। बोर्ड के चेयरमैन आलोक राज ने बताया कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

Comment List