पायलट ने पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत से की मुलाकात : सचिन अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में आने का देने गए थे निमंत्रण
रोलसाहबसर को श्रद्धांजलि दी
पायलट ने क्षत्रिय संघ कार्यालय में क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर के निधन पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सरकारी निवास पर जाकर मुलाकात की। इस मुलाकात के राजनीतिक हलकों में कई मतलब निकाले जा रहे हैंं, लेकिन पायलट अपने दिवंगत पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर 11 जून को होने वाले कार्यक्रम का निमंत्रण देने उनके आवास पर गए थे। इसका जिक्र गहलोत ने सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह किया-‘एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट ने आवास पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है।
उन्होंने आगे लिखा-‘ मैं और राजेश पायलट 1980 में पहली बार एक साथ ही लोकसभा पहुंचे एवं लगभग 18 साल तक साथ में सांसद रहे। उनके निधन का दुख हमें आज भी बना हुआ है। उनके जाने से पार्टी को भी गहरा आघात लगा।’ इसी तरह पायलट ने भी सोशल मीडिया पर लिखा- ‘आज पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मेरे पिताजी की 25वीं पुण्यतिथि पर 11 जून को दौसा में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में उन्हें शामिल होने का निवेदन किया।
रोलसाहबसर को श्रद्धांजलि दी
पायलट ने क्षत्रिय संघ कार्यालय में क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर के निधन पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
Comment List