परिष्कार में कंपनियों का प्लेसमेंट ड्राइव, अनेक विद्यार्थियों का हुआ चयन
अनेक कंपनियों का कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव चल रहा
परिष्कार कॉलेज के विद्यार्थी बीसीए, एमसीए, बीएससी, बीबीए, बीकॉम स्टूडेंट्स का कंपनियों में प्लेसमेंट होता रहा है।
जयपुर। परिष्कार कॉलेज के विद्यार्थी बीसीए, एमसीए, बीएससी, बीबीए, बीकॉम स्टूडेंट्स का इन्फोसिसए विप्रो, केप जेमिनी, टीसीएस, जैनपेक्ट, हनीवेल, राइटशिफ्ट, सोल्यूशनस, आईसीटी एकेडमी आदि कंपनियों में प्लेसमेंट होता रहा है। अभी भी अनेक कंपनियों का कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव चल रहा है। यहां विद्यार्थी साफ्टवेयर डेवलपमेंट, वेब डेवलपमेंट, क्लाउड कम्यूटिंग, डेटा साइन्स, साइबर सिक्योरिटी, डिजिटल मार्केटिंग, विजुअल कम्युनिकेशन, मल्टीमीडिया, एनीमेशन तथा फिनेंस और मार्केटिंग में डिग्री लेकर इन वर्टिकल्स की विशेष कंपनियों में इंटर्नशिप कर चुके हैं और इन कंपनियों के ऑफर लैटर ले चुके हैं। कॉलेज के निदेशक डॉ.राघव प्रकाश ने बताया कि हनीवेल, राइटशिफ्ट सोल्यूशन्स तथा आईसीटी एकेडमी ने तो परिष्कार कॉलेज को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में अपना केन्द्र ही घोषित कर रखा है, जिससे वे यहां के स्टूडेंट्स को फ्री स्पेशियल ट्रेनिंग भी देते हैं और प्लेसमेंट भी कर लेते हैं।
प्रकाश के अनुसार परिष्कार के स्टूडेंट्स के सलेक्शन का मुख्य कारण उच्च स्तरीय योग्यतावाली फैकेल्टी, इंडस्ट्री के एक्सपर्ट से ही ट्रेनिंग करवाना, बीसीए, बीबीए के इंडस्ट्रीक ऑरिएंटेड नवीनतम सिलेबस, हाई क्वालिटी की लैब्स, अंग्रेजी भाषा सीखने का सकारात्मक माहौल है।

Comment List