पुलिस ने 2 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार : वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद, चोरी-लूटपाट और मारपीट के आदतन बदमाश है आरोपी
संदिग्धों को चिन्हित कर लिया
कुमार ने बताया कि कृष्ण कुमार यादव निवासी पारोडा मंडूरैया श्रीमाधोपुर सीकर ने रिपोर्ट दी कि उसकी बाइक रीको औद्योगिक क्षेत्र से चोरी हो गई।
जयपुर। बिंदायका थाना पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक समेत वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की है। पूछताछ में आरोपितों ने एक दर्जन से अधिक वारदात करना स्वीकार किया हैं। अब पुलिस चोरी के वाहन खरीदने वालों की जानकारी जुटा रही है।
थानाप्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोर दयानन्द स्वामी निवासी बजैडा सदर हिण्डोन करौली और लोकेन्द्र गाजीपुर गंगापुर सिटी का रहने वाला है। बदमाश दयानन्द के खिलाफ सात और लोकेन्द्र के खिलाफ 17 मामले दर्ज हैं। बदमाश चोरी-लूटपाट और मारपीट सहित अवैध हथियार रखने के आदतन बदमाश हैं।
कुमार ने बताया कि कृष्ण कुमार यादव निवासी पारोडा मंडूरैया श्रीमाधोपुर सीकर ने रिपोर्ट दी कि उसकी बाइक रीको औद्योगिक क्षेत्र से चोरी हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो संदिग्धों को चिन्हित कर लिया गया। दोनों पूछताछ में टूट गए। वाहन चोर कार से रैकी कर चोरी के वारदात को अंजाम देते थे, जिससे किसी को शक ना हो।

Comment List