सड़क किनारे खड़े लोगों को ट्रक ने रौंदा : महिला सहित 4 लोगों की मौत, पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार
अचानक वहां एक ट्रक आया
पुलिस कुछ लोगों की मदद से वाहन को वापस सड़क पर लाने का प्रयास कर रही थी। अचानक वहां एक ट्रक आया और सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया।
डूंगरपुर। जिले के सायला थाना क्षेत्र में एक ट्रक की चपेट में आने से एक महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 5 अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने कहा कि एक वाहन बोड़ीगांव में रात करीब 2 बजे सड़क से उतर गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसमें सवार लोग उतरकर सड़क किनारे खड़े थे। पुलिस कुछ लोगों की मदद से वाहन को वापस सड़क पर लाने का प्रयास कर रही थी। अचानक वहां एक ट्रक आया और सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया।
पुलिस ने बताया कि इससे 4 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 5 अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Tags: arrested
Related Posts
Post Comment
Latest News
24 Jun 2025 18:53:47
रेल यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के पिक-अप एवं ड्रॉप-ऑफ (उतारने या बिठाने)...
Comment List