सेवा भारती समिति के वार्षिकोत्सव का हुआ पोस्टर विमोचन
कार्यक्रम में देश की संस्कृति एवं विरासत से कार्यक्रम पेश किए जाएंगे
सेवा भारती के सहसंयोजक हनुमान सिंह भाटी ने बताया कि यह कार्यक्रम उन्हें एक प्लेटफार्म देने का माध्यम है ताकि वे मुख्य धारा में शामिल हो सके।
जयपुर। सेवा भारती समिति जयपुर राजस्थान 12 अक्टूबर को अपना वार्षिकोत्सव वैशाली नगर थाने के पास खंडेलवाल वैश्य महिला महाविद्यालय सभागार में मनाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राधाकृष्ण कोगटा, मुख्य मार्गदर्शक भैया जी जोशी पूर्व सर कार्यवाह और विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश अग्रवाल होंगे।
कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन करते हुए सेवा भारती के सहसंयोजक हनुमान सिंह भाटी और संयोजक नवल बगड़िया ने बताया कि जयपुर की 258 कच्ची बस्तियों के शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल संस्कार आदि सेवा प्रकल्पों में शिक्षित हो रहे बालकों के द्वारा इस कार्यक्रम में देश की संस्कृति एवं विरासत से कार्यक्रम पेश किए जाएंगे । यह कार्यक्रम उन्हें एक प्लेटफार्म देने का माध्यम है ताकि वे मुख्य धारा में शामिल हो सके।
Comment List