राजस्थान ड्रग एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड शुरू करने की तैयारी
आरएमएससीएल एमडी नेहा गिरी ने किया अफसरों संग दौरा
साथ ही वर्ष 2016 में कंपनी में लगी आग की घटना से हुए नुकसान की रिपोर्ट भी मांगी है।
जयपुर। राजस्थान में दवा उत्पादन के लिए जयपुर के वीकेआई में 10 एकड़ जमीन पर बंद पड़े सरकारी उपक्रम राजस्थान ड्रग एंड फार्मास्यूटिकल यानी आरपीडीए को जल्द फिर से पूरी रफ्तार से शुरू करने की तैयारी है। बजट घोषणा में सरकार ने इस कंपनी को शुरू करने का फैसला किया था। गुरूवार को राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड की एमडी नेहा गिरी ने इसका अधिकारियों के साथ दौरान किया। निरीक्षण में आरडीपीएल के विशेषाधिकारी एवं निगम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस दौरान उत्पादन क्षेत्र, गुणवत्ता नियंत्रण, भण्डारण व्यवस्था एवं मुख्य भवन तथा परिसर की स्थिति उन्होंने देखी। मशीनों की क्रियाशीलता और कंपनी की देनदारियों की स्थिति भी देखी गई। इसकी सूचना भी नेहा गिरी ने स्थानीय अफसरों से मांगी है। साथ ही वर्ष 2016 में कंपनी में लगी आग की घटना से हुए नुकसान की रिपोर्ट भी मांगी है।
Comment List