गांधीनगर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
लालगढ़-प्रयागराज रेलसेवा 5 जून को लालगढ़-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेंगी
गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
जयपुर। गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण अजमेर-गंगापुर सिटी रेलसेवा और गंगापुर सिटी-अजमेर रेलसेवा 28 मई को रद्द रहेगी। मथुरा-जयपुर रेलसेवा 4 व 7 जून को खातीपुरा-जयपुर के मध्य, जयपुर-मथुरा रेलसेवा 4 व 7 जून को जयपुर-खातीपुरा के मध्य, मुम्बई सेट्रल-खतीपुरा रेलसेवा 31 मई को अजमेर-खातीपुरा के मध्य, खातीपुरा-मुम्बई सेट्रल रेलसेवा 1 जून को खातीपुरा-अजमेर के मध्य, प्रयागराज-लालगढ़ रेलसेवा 6 जून को खातीपुरा-लालगढ़ के मध्य, लालगढ़-प्रयागराज रेलसेवा 8 जून को लालगढ़-खातीपुरा के मध्य, प्रयागराज-लालगढ़ रेलसेवा 3 जून को खातीपुरा-लालगढ़ के मध्य, लालगढ़-प्रयागराज रेलसेवा 5 जून को लालगढ़-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेंगी।
रीशड्यूल रेलसेवाएं :
जोधपुर-वाराणसी सिटी रेलसेवा 7 जून को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 30 मिनट, लालगढ़-प्रयागराज रेलसेवा 7 जून को लालगढ़ से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 45 मिनट, जोधपुर-वाराणसी सिटी रेलसेवा 4 जून को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 30 मिनट, लालगढ़-प्रयागराज रेलसेवा 1 व 4 जून को लालगढ़ से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। वहीं, कामाख्या-उदयपुर सिटी रेलसेवा 5 जून को कामाख्या से प्रस्थान कर कानोता स्टेशन पर 35 मिनट रेगुलेट रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं :
बाड़मेर-जम्मूतवी रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेल परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाईमाधोपुर-जयपुर होकर, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस रेल परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर रेल परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर, अजमेर-सियालदाह रेल परिवर्तित मार्ग जयपुर-सवाईमाधोपुर-भरतपुर होकर, जैसलमेर-काठगोदाम रेल परिवर्तित मार्ग जोधपुर-डेगाना-रतनगढ़-लोहारू-रेवाड़ी होकर, लखनऊ-साबरमती रेल परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाईमाधोपुर-जयपुर होकर, पोरबंदर-दिल्ली सराय रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर, वाराणसी-साबरमती रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा से, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाईमाधोपुर-जयपुर से, जोधपुर-वाराणसी सिटी रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-सवाईमाधोपुर-भरतपुर होकर संचालित होंगी।
Comment List