राजस्थान सरकार का 15 वर्ष पुरानी कारों पर स्क्रैप पॉलिसी लागू : पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा- गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के साथ सीधा अन्याय
वर्षों की मेहनत और सपनों की पहचान
पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि राजस्थान सरकार का 15 वर्ष पुरानी कारों पर स्क्रैप पॉलिसी लागू करना गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के साथ सीधा अन्याय है। खाचरियावस ने कहा है कियह फैसला उन परिवारों पर हमला है, जिनके लिए उनकी 15 साल पुरानी कार सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि वर्षों की मेहनत और सपनों की पहचान।
जयपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि राजस्थान सरकार का 15 वर्ष पुरानी कारों पर स्क्रैप पॉलिसी लागू करना गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के साथ सीधा अन्याय है। खाचरियावस ने कहा है कियह फैसला उन परिवारों पर हमला है, जिनके लिए उनकी 15 साल पुरानी कार सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि वर्षों की मेहनत और सपनों की पहचान है।
गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों की आंखों में आज भी अपनी पुरानी कार को देखकर चमक आ जाती है, लेकिन भाजपा सरकार को न बच्चों की भावनाएं दिखती हैं और न आम आदमी की मजबूरी। भाजपा सरकार को सिर्फ अपनी जेब भरनी है और बड़ी-बड़ी कार कंपनियों को फायदा पहुंचाना है, इसलिए वह गरीबों की गर्दन पर वार कर रही है। यह काला कानून जनविरोधी है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिया, तो हम गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के हक के लिए सड़कों पर उतरेंगे।

Comment List