यमुना जल समझौते पर 30 जून को राजस्थान-हरियाणा बैठक, सहमति बनते ही शुरू कर दिया जाएगा सर्वे कार्य
माही बजाज सागर में अब तक 314 एमएम बारिश दर्ज
राजस्थान और हरियाणा के बीच यमुना जल समझौते से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए 30 जून को पंचकूला में संयुक्त बैठक आयोजित होगी
जयपुर। राजस्थान और हरियाणा के बीच यमुना जल समझौते से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए 30 जून को पंचकूला में संयुक्त बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में हथिनी कुंड से राजस्थान के चूरू जिले के हासियावास तक जल आपूर्ति एलाइनमेंट पर बातचीत होगी। राजस्थान की ओर से 3 एलाइनमेंट विकल्पों का सुझाव हरियाणा को दिया जाएगा।
बैठक के दौरान सहमति बनते ही सर्वे कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बैठक में राजस्थान से एडिशनल चीफ इंजीनियर नवीन गुप्ता, जयपुर जोन एडिशनल चीफ इंजीनियर डीके बेनीवाल, अधीक्षण अभियंता रमाशंकर शर्मा और अन्य अधिकारी हिस्सा लेंगे।
माही बजाज सागर में अब तक 314 एमएम बारिश दर्ज
प्रदेश में मानसून की अच्छी बारिश हो रही है। बांसवाड़ा जिले के माही बजाज सागर में अब तक 314 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जिले के अन्य स्थानों में भी भारी बारिश हुई है: बांसवाड़ा (270 एमएम), बाजना ब्रिज (267 एमएम), गलियाकोट बांध (196 एमएम), और घाटोल (233 एमएम)। बारिश के आंकड़े किसानों और जल स्रोतों के लिए शुभ संकेत दे रहे हैं।

Comment List