राजकुमार राव और मानुषी पहुंचे जयपुर : फिल्म मालिक का किया प्रमोशन, फैंस से साझा किए अनुभव
जय शेखरमणि ने मिलकर प्रोड्यूस किया है
यह फिल्म महत्वाकांक्षा, ताकत और अस्तित्व की कहानी पेश करेगी। यह उस दुनिया की कीमत दिखाती है, जहाँ बंदूक, लालच और वफादारी का राज चलता है।
जयपुर। राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर अपनी अपकमिंग फिल्म मालिक के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुँचे। उन्होंने जयपुर की विभिन्न लोकेशन पर फिल्म का प्रमोशन किया। दोनों स्टार कास्ट राजमंदिर गए, जहाँ उन्होंने फैंस से अपने अनुभव साझा किए। मालिक 1980 के दशक के इलाहाबाद पर आधारित एक तीव्र एक्शन एंटरटेनर है। यह फिल्म महत्वाकांक्षा, ताकत और अस्तित्व की कहानी पेश करेगी। यह उस दुनिया की कीमत दिखाती है, जहाँ बंदूक, लालच और वफादारी का राज चलता है।
इस फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है, जो अपनी हार्ड-हिटिंग थ्रिलर्स और भावनात्मक ड्रामा पेश करने के लिए जाने जाते हैं। इसे टिप्स फिल्म्स के बैनर तले कुमार तौरानी और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के जय शेखरमणि ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

Comment List