रामेश्वर डूडी को एयरलिफ्ट कर मेदांता भेजा गया, हालत अभी भी नाजुक
एसएमएस अस्पताल से ग्रीन कोरिडोर बनाकर ले जाया गया एयरपोर्ट
एसएमएस हॉस्पिटल के प्रवक्ता डॉ. देवेन्द्र पुरोहित ने बताया कि रामेश्वर लाल डूडी की स्थिति स्थिर और गंभीर बनी हुई है। उनके बाकी सभी पैरामीटर जैसे ब्लड प्रेसर, ऑक्सीजन और पल्स नियंत्रण में और स्थिर है।
जयपुर। पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी को आगे के इलाज के लिए आज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एयरलिफ्ट कर भेजा गया है। इसके लिए एसएमएस अस्पताल से एयरपोर्ट तक ग्रीन कोरिडोर बनाया गया था। वहीं कल देर शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उनसे कुशलक्षेम पूछने एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों और उनके परिजनों से चर्चा के बाद उन्हें बेहतर ट्रीटमेंट के लिए मेदांता शिफ्ट करने का निर्णय किया गया था।
एसएमएस हॉस्पिटल के प्रवक्ता डॉ. देवेन्द्र पुरोहित ने बताया कि रामेश्वर लाल डूडी की स्थिति स्थिर और गंभीर बनी हुई है। उनके बाकी सभी पैरामीटर जैसे ब्लड प्रेसर, ऑक्सीजन और पल्स नियंत्रण में और स्थिर है। इसके अलावा उनके शरीर के दूसरे अंक भी सही से काम कर रहे है। ऑपरेशन के बाद से उन्हें अब तक होश नहीं आया है। वहीं इससे पहले सवाई मानसिंह हॉस्पिटल से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक ग्रीन कोरिडाेर के जरिए पहुंचाया गया। इस दौरान डॉक्टर्स की एक टीम भी उनके साथ एयर एम्बुलेंस में भेजी गई। एयरपोर्ट से एयर एम्बुलेंस पहुंचने का सिग्नल मिलते ही यहां से एम्बुलेंस के जरिए जेएलएन मार्ग से एयरपोर्ट टर्मिनल पहुंचाया गया। अब डूडी का इलाज मेदान्ता में ही चलेगा।

Comment List