जीवन को खास बनाने के लिए बड़े लक्ष्य चुनने पड़ेंगे : राठौड़
कोशिशों से ही हमारे लिए बड़ा मार्ग तैयार हो पाएगा
कर्नल राठौड़ ने कहा कि अपने जीवन को खास बनाने के लिए हमें बड़े लक्ष्यों को चुनना पड़ेगा और उन्हें प्राप्त करने के लिए अपने आप को चुनौतियों के लिए तैयार करना पड़ेगा।
जयपुर। एसएमएस स्टेडियम में चल रहे राज्य युवा महोत्सव में युवाओं के लिए अभिप्रेरणा संवाद के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति के निर्माण में अहम योगदान देने वाले मोटिवेशनल स्पीकर बीआर शंकरानंद ने युवाओं को अपने ओजस्वी सम्बोधन से प्रेरित और प्रोत्साहित किया। खेलमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी इस दौरान मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि शंकरानंद ने युवाओं से जिस मार्ग पर चलने की अपेक्षा की है, उस पर चलने के लिए साहस की जरूरत है। हर मुश्किल को आसान बना देने वाले असाधारण लोग दुनिया में बहुत कम होते हैं। उन्होंने युवा महोत्सव में आए युवाओं से कहा कि वे अनुशासन, धैर्य और साहस के बूते यहां तक पहुंचे हैं, वे अपने आप को भीड़ का हिस्सा नहीं समझें। कर्नल राठौड़ ने कहा कि अपने जीवन को खास बनाने के लिए हमें बड़े लक्ष्यों को चुनना पड़ेगा और उन्हें प्राप्त करने के लिए अपने आप को चुनौतियों के लिए तैयार करना पड़ेगा। छोटी-छोटी कोशिशों से ही हमारे लिए बड़ा मार्ग तैयार हो पाएगा।
प्रश्नों के उत्तर ढूंढ़ना ही मनुष्य जीवन की विकास यात्रा है : शंकरानंद
बीआर शंकरानंद ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा विकास और विनाश दोनों के कारण बन सकते हैं। लेकिन भारत के युवा विशिष्ट हैं, जो कल्याणकारी मार्ग ही चुनते हैं। उन्होंने कहा कि हमें भारत को पहले आत्मनिर्भर, फिर विकसित, उसके बाद श्रेष्ठ और तत्पश्चात विश्व गुरू बनाना है। स्वामी विवेकानन्द द्वारा दिखाया मार्ग ही भारत के विश्व गुरू बनने का माध्यम हो सकता है।
युवाओं में विकसित भारत बनाने की शक्ति
शंकरानंद ने कहा कि देश के युवाओं में इतनी शक्ति है कि भारत शीघ्र ही विकसित देश बनेगा। विकसित भारत के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य अनिवार्य विषय हैं। हमें अच्छा बनना और अच्छा करना चाहिए। इसके लिए हम अपनी जीवन शैली में परिवर्तन लाते हुए अच्छी आदतों को अपनाएं। शंकरानंद ने सूर्य नमस्कार और गीता पाठ के लाभ भी गिनाए। युवा महोत्सव में शनिवार को विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। एकल गायन और वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में प्रदेशभर से चयनित प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राजस्थान खेल परिषद के सहयोग से कबड्डी, खो-खो और रस्साकस्सी की प्रतियोगिताएं भी हुईं।
Comment List