क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित
बैठक के दौरान सभी समिति सदस्यों के साथ विभिन्न मदों पर विचार विमर्श
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि हमारा यह कर्तव्य है कि हम अपने ग्राहकों को सेवा उनकी भाषा में ही दें।
जयपुर। रेलवे के कामकाज में हिंदी भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करने की समीक्षा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर महाप्रबंधक अमिताभ की अध्यक्षता में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि बैठक के दौरान सभी समिति सदस्यों के साथ विभिन्न मदों में राजभाषा नीति के अनुरूप हिंदी का प्रयोग बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि हमारा यह कर्तव्य है कि हम अपने ग्राहकों को सेवा उनकी भाषा में ही दें।
इसमें कोई संदेह नहीं है कि रेल कार्यालयों में हिंदी के प्रयोग में निरंतर प्रगति हो रही है, लेकिन हिंदी का प्रयोग राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सुनिश्चित करने के लिए हमें इस दिशा में सतत् प्रयास करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर मुख्य राजभाषा अधिकारी गीतिका पाण्डेय ने कहा कि एक भाषा के रूप में हिंदी न सिर्फ भारत की पहचान है बल्कि यह भाषा हमारे जीवन मूल्यों, संस्कृति एवं संस्कारों की सच्ची संवाहक, संप्रेषक और परिचायक भी है। हिंदी की वैश्विक स्थिति सम्माननीय है और प्रगति कर रही है। दुनिया भर में भाषिक और साहित्यिक रूप से हिंदी का प्रचार-प्रसार जारी है।
Comment List