बीकानेर कैनाल की रीलाइनिंग : 25 साल बाद होगी मरम्मत, बढ़ेगी पानी की आपूर्ति
राजस्थान की गंग कैनाल में पानी की आवक बढ़ने की संभावना
बीकानेर कैनाल में करीब 100 किलोमीटर तक रीलाइनिंग का काम 25 साल बाद किया जाएगा
जयपुर। बीकानेर कैनाल में करीब 100 किलोमीटर तक रीलाइनिंग का काम 25 साल बाद किया जाएगा। इस परियोजना के लिए पंजाब सरकार की ओर से डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जा रही है, जिसकी लागत वह खुद वहन करेगी। इस रीलाइनिंग से राजस्थान की गंग कैनाल में पानी की आवक बढ़ने की संभावना है।
गंग कैनाल वर्तमान में 3.14 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराती है, जिससे डेढ़ लाख से अधिक किसान परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। जल संसाधन विभाग के अनुसार, डीपीआर तैयार होने के बाद अगले साल इस परियोजना का काम शुरू हो सकेगा। राजस्थान सरकार ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 300 करोड़ रुपये की घोषणा की है। तीन साल में इस रीलाइनिंग को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे जल आपूर्ति में सुधार और कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी।

Comment List