बाकली बांध : नहरों के रिनोवेशन का कार्य प्रगतिरत, खालों के पक्केकरण पर विचार जारी
जल्द ही उचित कदम उठाए जाने की संभावना है
बांकली मध्यम सिंचाई परियोजना के खालों को पक्का करने का कार्य अभी विचाराधीन है। इन खालों का रखरखाव संबंधित जल उपयोगिता संघ (डब्ल्यूयूए) के माध्यम से काश्तकारों द्वारा स्वयं किया जाता है।
जयपुर। बाकली बांध की सभी नहरें पक्की हैं, और इनके रिपेयर एवं रिनोवेशन का कार्य बजट घोषणा 2023-24 के अंतर्गत स्वीकृत किया गया है। वर्तमान में यह कार्य तेजी से प्रगति पर है। नहरों के सुदृढ़ीकरण के लिए आवश्यक संसाधन जुटाए जा रहे हैं, ताकि सिंचाई के दौरान किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
वहीं बांकली मध्यम सिंचाई परियोजना के खालों को पक्का करने का कार्य अभी विचाराधीन है। इन खालों का रखरखाव संबंधित जल उपयोगिता संघ (डब्ल्यूयूए) के माध्यम से काश्तकारों द्वारा स्वयं किया जाता है। खालों के कच्चा होने के बावजूद सिंचाई के दौरान अब तक कोई शिकायत लंबित नहीं है। संसाधनों की सीमित उपलब्धता के कारण खालों को पक्का करने का कार्य फिलहाल प्रस्तावित नहीं किया गया है। सरकार ने बताया है कि खालों को पक्का करने का निर्णय क्षेत्र की आवश्यकता और उपलब्ध संसाधनों के आधार पर लिया जाएगा। संबंधित विभाग इस पर विचार कर रहा है, और जल्द ही उचित कदम उठाए जाने की संभावना है।
Comment List