राज्यपाल की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, बागड़े ने कहा- सरकार की योजनाओं का लोगों को मिले लाभ, कार्य समय पर पूरे हों

देश में पीने के पानी की समस्या का स्थाई समाधान हो

राज्यपाल की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, बागड़े ने कहा- सरकार की योजनाओं का लोगों को मिले लाभ, कार्य समय पर पूरे हों

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के साथ विकास कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें और जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाएं

दौसा। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के साथ विकास कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें और जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाएं। राज्यपाल बुधवार को यहां कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।  बागड़े ने कहा कि राष्ट्र और समाज की प्रगति के लिए शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। हमारा प्रयास हो कि हर वर्ग के बालक-बालिका को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जिले में कुपोषित बच्चों की जानकारी लेतेहर बालक-बालिका को पूर्ण पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा करते पेंशन एवं छात्रवृत्ति राशि का समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए। 

ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते गांवों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया। उन्होंने मनरेगा के माध्यम से गांवों में अच्छे खेल मैदानों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। राजीविका गतिविधियों तहत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की ओर से बनाए जाने वाले उत्पादों और उनसे होने वाली वार्षिक आय की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने हाइवे की निरन्तर मॉनिटरिंग करते हुए समय पर मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में पानी की स्थिति पर कहा कि केन्द्र सरकार की मंशा है कि देश में पीने के पानी की समस्या का स्थाई समाधान हो और आगामी 25-30 साल तक कहीं भी पेयजल की परेशानी नहीं आए। इसके लिए ही हर घर नल योजना शुरू कर घर-घर पान पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने किसानों की फसल बेचान की राशि का समय पर भुगतान करने पर जोर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, मातृ वंदन योजना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अंत में कलक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा कि राज्यपाल की ओर से विभिन्न योजनाओं का और बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने के लिए दिए दिशा-निदेर्शों की पालना सुनिश्चित कराई जाएगी। 

Post Comment

Comment List

Latest News

रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बुलंद दरवाजा पर बुधवार की शाम भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने ख्वाजा साहब...
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह 
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत