राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट: बिजनेस एक्सपो भी लगेगा, प्रदेश की मैन्यूफैक्चरिंग ताकत दिखाई देगी

एक्सपो में 100 से अधिक कंपनियां, बिजनेस ग्रुप हिस्सा लेंगे

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट: बिजनेस एक्सपो भी लगेगा, प्रदेश की मैन्यूफैक्चरिंग ताकत दिखाई देगी

कई पैवेलियन लगेंगे, जिनमें स्टेटआफ द आर्ट पैवेलियन और कुछ चुनिंदा देशों, स्टार्टअप्स और महिला उद्यमियों के लिए लगाए जाने वाले पैवेलियन खास होंगे।  

जयपुर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में राजस्थान ग्लोबल बिजÞनेस एक्सपो का भी आयोजन होगा जिसमें प्रदेश की मैन्यूफैक्चरिंग की ताकत को प्रदर्शित किया जाएगा। देश के औद्योगिक परिदृश्य में राजस्थान की भूमिका को भी बताया जाएगा। कई पैवेलियन लगेंगे, जिनमें स्टेटआफ द आर्ट पैवेलियन और कुछ चुनिंदा देशों, स्टार्टअप्स और महिला उद्यमियों के लिए लगाए जाने वाले पैवेलियन खास होंगे।  
स्टेट आफ द आर्ट पैवेलियन में प्रदेश की अर्थव्यवस्था, समृद्ध विरासत, सांस्कृतिक धरोहरों, प्रमुख और नए या उभरते हुए व्यवसायिक क्षेत्रों को प्रदर्शित किया जाएगा। भजनलाल सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं, फैसलों, ग्रामीण परिदृश्य को बेहतर बनाने और शहरी सुविधाओं को पुनर्जीवित करने में उनके असर, उभरती हुई प्रौद्योगिकियों, स्मार्ट सार्वजनिक वितरण और विभिन्न ई-गवर्नेंस को लेकर किए गए फैसलों को भी इंटरैक्टिव पैनलों में दिखाया जाएगा। 
स्टार्टअप पैवेलियन लगेगा, महिला उद्यमी अपने व्यवसाय को रखेंगी: मौजूद स्टार्टअप को प्रजेंट किया जाएगा। प्रमुख महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप भी शामिल होंगे।  महिला उद्यमियों के पैवेलियन में महिलाओं के नेतृत्व में सफल व्यवसायों को दिखाया जाएगा जिन्होंने सरकार द्वारा अपनाई गई नीतियों और फैसलों के तहत बड़ी ऊंचाइयों को हासिल किया है। महिला उद्यमी, घरेलू और अंतरराष्टÑीय निवेशकों के सामने अपने व्यवसायों को रखेंगे। 

10 हजार वर्ग मीटर में होगी प्रदर्शनी
प्रदर्शनी एक्सपो में राजस्थान में व्यावसायिक उपस्थिति या रुचि रखने वाले कई भारतीय और विदेशी व्यापार समूह शामिल होंगे। एक्सपो में अपने पैवेलियन लगाने वाले व्यापार समूहों में असाही इंडिया ग्लास, जिसने हाल ही में चित्तौड़गढ़ में एक प्रमुख फ्लोट ग्लास प्लांट स्थापित किया है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जेसीबी, टाटा पावर, टोरेंट गु्रप, महिंद्रा सिटी, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, जेके सीमेंट, जेके टायर वगैरह शामिल हैं। एक्सपो में डेनमार्क और जापान सहित कुछ चुनिंदा देश भी अपने देश के बारे में पैवेलियन लगाएंगे। बड़ी संख्या में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम जेसे एचपीसीएल, गेल जैसी केन्द्र व राज्य स्वामित्व वाली कंपनियां शामिल होंगी।

अब तक 20 लाख करोड़ के एमओयू
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो आॅफ इंवेस्टमेंट प्रमोशन, रीको इस समिट का आयोजन कर रहा है। जिसमें अब तक 20 लाख करोड़ के निवेश एमओयू हो चुके हैं। विदेशों में भी सीएम सहित अन्य मंत्री रोड शो कर करोड़ों का निवेश ला चुके हैं। समिट का आयोजन 9,10,11 दिसम्बर को होगा। 

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं