विकसित राजस्थान में विधायकों की भूमिका अहम : भजनलाल
प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है
सीएम ने कहा कि विकसित राजस्थान-2047 की लक्ष्य प्राप्ति के लिए बजटीय घोषणाओं को सही समय पर और प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल ने सोमवार को अजमेर, बीकानेर और जयपुर संभाग के भाजपा विधायकों से सीएमआर में संवाद किया। इससे पूर्व वे दो दिन चार संभागों कोटा, भरतपुर, उदयपुर, जोधपुर संभाग के विधायकों से संवाद कर चुके हैं। विधायकों की बैठक में उन्होंने सभी से कहा है कि सरकार के कामों और योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन को लेकर वे स्थानीय स्तर के अधिकारियों से बैठकें करें। कामों की मॉनिटरिंग करें। बजट में जो घोषणाए की गई है, उनके क्रियान्वयन पर भी पूरी तरह से नजर रखें। सीएम ने कहा कि विकसित राजस्थान-2047 की लक्ष्य प्राप्ति के लिए बजटीय घोषणाओं को सही समय पर और प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है।
घोषणाओं की क्रियान्विति में संसाधनों की किसी भी स्तर पर कमी नहीं आने दी जाएगी। सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय को ध्येय मानकर काम कर रही है। विधायक अपने क्षेत्र के लोगों से जुड़ें और संवाद भी करें। देश के विकास में मोदी सरकार बनने के बाद अभूतपूर्व बदलाव आए हैं। वे जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। उन्होंने एक साल में हुए बड़े कामों को बताते हुए कहा कि प्रदेश में बिजली, पानी की बुनियादी आवश्यकताओं पर प्राथमिकता से काम हुआ है। बैठक में संभागों में बजट घोषणाओं की वित्तीय मंजूरी, जमीन आवंटन, प्रगति कार्य पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में संभागों के सरकार में शामिल मंत्री भी मौजूद रहे।
निवेश के एमओयू पर कलक्टर से संवाद रखें
सीएम ने कहा कि विधायक आमजन की आकांक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य करें। पंच गौरव कार्यक्रम के तहत एक जिला-एक उपज, एक प्रजाति-एक उत्पाद, एक पर्यटन स्थल और एक खेल का चिन्हीकरण करें, उनका प्रचार करें। 2026 में राजस्थान खेलो इंडिया की मेजबानी कर रहा है। ऐसे में इसकी तैयारियां भी प्रारंभ कर दें। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत हुए एमओयू को अपने क्षेत्र में धरातल पर उतारने के लिए जिला कलक्टर के साथ निरन्तर बैठक करें।
ईआरसीपी भविष्य को मील का पत्थर : यादव
केन्द्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव भी बैठक में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सीएम का जिलों के पुनर्निधारण का सही फैसला था। पीकेसी-ईआरसीपी पर सीएम को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रदेश के भविष्य की मील का पत्थर साबित होगी। सरकार प्रत्येक योजना के क्रियान्वयन में जिस तेजी से आगे बढ़ रही है, वह सराहनीय है।
Comment List