आरटीई : तीन लाख बच्चों को मिलेगा मुफ्त दाखिला, निजी विद्यालयों में नि:शुल्क एडमिशन के लिए शिक्षामंत्री ने निकाली लॉटरी
प्राइवेट स्कूल 21 अप्रैल तक करेंगे दस्तावेजों की जांच
चयनित अभ्यर्थी 9 से 15 अप्रैल तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकते हैं। निजी विद्यालय 21 अप्रैल तक आवेदन पत्रों की जांच करेंगे।
जयपुर। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत 2025 के लिए निजी विद्यालयों में एडमिशन के लिए लॉटरी निकाली गई। आरटीई के तहत करीब तीन लाख बच्चों को मुफ्त दाखिला मिलेगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा संकुल में लॉटरी निकाली। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार पीपी 3 प्लस (3 से 4 वर्ष) और कक्षा 1 (6 से 7 वर्ष) के लिए करीब 3 लाख 8 हजार 64 बच्चों ने आवेदन किया था। पिछले वर्ष यह संख्या 3.08 लाख थी। आवेदनकताओं में 1.46 लाख बालिकाएं और 1.61 लाख बालक शामिल हैं। चयनित बच्चों को राज्य के 31 हजार 860 निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि निजी स्कूलों में महंगे ड्रेस, महंगी किताबों को लेकर लगातार शिकायत मिलती रहती है। इसके निस्तारण के लिए हम जल्द ही ऑनलाइन पोर्टल शुरू करेंगे। यह पोर्टल प्रणाली में पारदर्शिता और त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करेगा।
प्राइवेट स्कूल 21 अप्रैल तक करेंगे दस्तावेजों की जांच
चयनित अभ्यर्थी 9 से 15 अप्रैल तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकते हैं। निजी विद्यालय 21 अप्रैल तक आवेदन पत्रों की जांच करेंगे। जिन बच्चों के आवेदन पत्र की जांच स्कूल द्वारा नहीं की जाएगी, 22 अप्रैल को ऑटोमैटिक सिस्टम द्वारा आवेदन की जांच पूरी कर दी जाएगी। दस्तावेजों में संशोधन का अवसर 9 से 24 अप्रैल तक मिलेगा। 28 अप्रैल तक संशोधित आवेदन की दोबारा जांच होगी। अंतिम चरण तक प्रवेश प्रक्रिया 31 अगस्त 2025 को पूरी होगी। अभिभावक अधिकतम 5 विद्यालयों का चयन कर सकते हैं। सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड कर आवेदन को फाइनल लॉक करना अनिवार्य है।
Comment List