आरयू के वीसी को छात्रों ने किया बंद, दोनों तरफ से जड़ा ताला
छात्रों और विवि प्रशासन के बीच टकराव जारी
विश्वविद्यालय में छात्रों और विवि प्रशासन के बीच टकराव जारी है। विवि परिसर में उस वक्त सनाका खिच गया जब वीसी राजीव जैन को बंद कर दिया गया।
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच जारी विवाद अब ताला बंदी तक पहुंच चुका है। सोमवार को कुलपति राजीव जैन को छात्रों ने बंद कर दोनों तरफ से ताला जड़ दिया।
दरअसल, विश्वविद्यालय में छात्रों और विवि प्रशासन के बीच टकराव जारी है। विवि परिसर में उस वक्त सनाका खिच गया जब वीसी राजीव जैन को बंद कर दिया गया। छात्रों ने कुलपति सचिवालय में दोनों तरफ से ताले जड़कर कुलपति को लॉक कर दिया। ताला लगने पर प्रोफेसर बाहर नहीं निकल पा रहे थे। पांच सदस्यीय डेलिगेशन को वार्ता के लिए बुलाया गया था। छात्र नेता महेश चौधरी के नेतृत्व में प्रर्दशन किया गया है। एक साल से पीएचडी रजिस्ट्रेशन नहीं होने से छात्रों में नाराजगी है।
इसी मामले को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। राजस्थान विश्वविद्यालय में 17 जून को भी हंगामा हुआ था। केंद्रीय छात्र संघ कार्यालय के बाहर गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी।
Comment List