23820 पदों पर सफाई कर्मियों की होगी भर्ती, नए नियमों से विज्ञप्ति जारी
प्राप्त आवेदनों की पहले लॉटरी निकाली जाएगी
लॉटरी में चयनित अभ्यर्थियों की प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी, सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति 185 निकायों में की जाएगी।
जयपुर। प्रदेश में 23820 पदों पर सफाई कर्मियों की भर्ती होगी। भर्ती के लिए नए नियम तय करते हुए स्वायत्त शासन विभाग ने भर्ती विज्ञप्ति जारी कर दी है। विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 23820 पदों के लिए 7 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन दिए जा सकेंगे, आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवंबर है।
प्राप्त आवेदनों की पहले लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी में चयनित अभ्यर्थियों की प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी, सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति 185 निकायों में की जाएगी। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय भी सफाई कर्मियों के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन वाल्मीकि समाज की ओर से भर्ती में शत प्रतिशत आरक्षण किए जाने के प्रतिरोध के चलते प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी।
वाल्मीकि समाज के साथ हुए समझौते के बाद राज्य सरकार ने भर्ती में निकायों में एक साल का सफाई कार्य करने वालों को ही पात्रता तय करते हुए विज्ञप्ति जारी की गई है। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने भी विधानसभा में भर्ती को लेकर विधायकों की ओर से उठाए गए सवाल के जवाब में कहा था कि वर्ष 2018 में जिन नियमों के आधार पर भर्ती की गई थी, उन योग्यताओं के आधार पर नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
Comment List