सतीश पूनिया ने विभिन्न विकास कार्यों की दी सौगात
विकास कार्यों का लोकार्पण किया
राई कोठी, मीठा कुंआ, टप्टा का चौराहा तक सीसी सड़क निर्माण कार्य इत्यादि विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
जयपुर। भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने आमेर विधानसभा क्षेत्र में आमेर शहर में विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। डॉ. पूनिया ने वार्ड नंबर 4 में नाई की थड़ी स्टैण्ड से न्यू कॉलोनी तक सीसी सड़क निर्माण कार्य, न्यू कॉलोनी, गोल्डन कॉलोनी, शांति नगर, न्यू कोलॉनी स्टैण्ड में ट्यूबवेल, वार्ड तीन की मीलन विहार, नाथू कॉलोनी, उमराव विहार, कुंडलिया की ढाणी, पुराका की ढाणी, फराशाला की ढाणी, कागलिया की ढाणी, प्रहलाद नगर, श्याम डूंगरी में ट्यूबवेल, वार्ड तीन में गैस गोदाम, वैद नगर, अशोक नगर, बड़ानाला की ढाणी, गणेश मंदिर, राई कोठी, मीठा कुंआ, टप्टा का चौराहा तक सीसी सड़क निर्माण कार्य इत्यादि विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
Tags: launch
Related Posts
Post Comment
Latest News
24 Jun 2025 13:26:00
संस्था के एरिया कन्वीनर सतीश लश्करी, राजस्थान चेयरमैन अनुतोष संचेती और राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन देव सिंह ने इसमें पूरा सहयोग...
Comment List