राजस्थान-मुम्बई में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, राजधानी सहित तीन जगह सर्च, दो गिरफ्तार

घूस की लेन-देन प्राइवेट कंपनी को दिए पीएसयू के कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े बिल पास करने के एवज में हुई थी।

राजस्थान-मुम्बई में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, राजधानी सहित तीन जगह सर्च, दो गिरफ्तार

दोनों पर घूस लेन-देन का आरोप है, जिसके चलते प्राइवेट कंपनी के डीजीएम ने सीनियर जीएम को दो लाख चालीस हजार रुपए की रिश्वत दी गई थी।

जयपुर। सीबीआई ने जयपुर-सीकर सहित तीन जगह छापेमारी की। सर्च के दौरान मिले संदिग्ध दस्तावेजों को जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपियों में केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड का वरिष्ठ महाप्रबंधक (सीनियर जीएम) और मुंबई की कंपनी का उप महाप्रबंधक (डीजीएम) शामिल हैं। दोनों पर घूस लेन-देन का आरोप है, जिसके चलते प्राइवेट कंपनी के डीजीएम ने सीनियर जीएम को दो लाख चालीस हजार रुपए की रिश्वत दी गई थी। घूस की लेन-देन प्राइवेट कंपनी को दिए पीएसयू के कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े बिल पास करने के एवज में हुई थी।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार उदय कुमार वरिष्ठ महाप्रबन्धक (सीनियर जीएम) केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड और सुमन सिंह उपमहाप्रबन्धक (डीजीएम) प्राइवेट कंपनी मुंबई को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 19 मार्च को मुंबई स्थित प्राइवेट कंपनी, अजमेर में तैनात पावर ग्रिल कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के सीनियर जीएम और उक्त प्राइवेट कंपनी के चार प्रतिनिधियों सहित छह जनों के खिलाफ  मामला दर्ज किया गया था। सीबीआई ने दो जनों को गिरफ्तार कर जयपुर-सीकर सहित तीन जगह इनके ठिकानों पर सर्च आपरेशन चलाया। तलाशी के दौरान लेन-देन सहित अन्य संदिग्ध दस्तावेज मिले है, जिनकी जांच की जा रही है।
आरोप यह भी
जानकारी के अनुसार पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के सीनियर जीएम उदय कुमार ने प्राइवेट कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ सांठगांठ कर रिश्वत लेकर प्राइवेट कंपनी को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के कॉन्टैÑक्ट से जुडेÞ बिलों की प्रक्रिया से लेकर पास करने के एवज में घूस की डील की थी। कंपनी के डीजीएम सुमन सिंह ने 19 मार्च को रिश्वत की दो लाख 40 हजार रुपए लेकर सीनियर जीएम उदय कुमार के पास लेकर सीकर पहुंचा जिसे सीबीआई ने धर दबोचा। उसने घूस के खेल का खुलासा किया तो सीबीआई ने उदय कुमार को भी गिरफ्तार कर जयपुर-सीकर और मोहाली स्थित ठिकानों पर सर्च किया।

Tags:  

Post Comment

Comment List

Latest News

क्रेडाई राजस्थान रियल एस्टेट एक्सपो-2025 : आरआईसी में होगा प्रदेश का सबसे बड़ा रियल एस्टेट एक्सपो, 45 से अधिक रियल एस्टेट कारोबारी लेंगे हिस्सा; 400 से अधिक प्रॉपर्टी होंगी डिस्प्ले क्रेडाई राजस्थान रियल एस्टेट एक्सपो-2025 : आरआईसी में होगा प्रदेश का सबसे बड़ा रियल एस्टेट एक्सपो, 45 से अधिक रियल एस्टेट कारोबारी लेंगे हिस्सा; 400 से अधिक प्रॉपर्टी होंगी डिस्प्ले
क्रेडाई राजस्थान (कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) की ओर से 17 से 20 अप्रैल तक राजस्थान इंटरनेशनल...
भाजपा नेता योगेश रोहिला ने पत्नी सहित 3 बच्चों को मारी गोली, तीनों मासूमों की मौत 
प्रदेश भाजपा का होली मिलन समारोह : मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हुए शामिल, भजनलाल ने कार्यकर्ताओं पर बरसाए फूल
जोधपुर शहर के समस्त फिल्टर हाउस से सभी क्षेत्रों में  25 मार्च को बन्द रहेगी जलापूर्ति
मेक इन इंडिया बना केवल प्रचार का माध्यम, एक दशक पहले सत्ता में आने के लिए मोदी ने किए थे लुभावने वादे : खड़गे
भजनलाल शर्मा ने की घोषणा : राजस्थान में खुलेंगे 50 नए प्राथमिक विद्यालय, शिक्षा विभाग ने जिलों से मांगे प्रस्ताव 
मारवाड़ी समाज भामाशाह के रूप में कर रहा समाज सेवा, मदन दिलावर ने की योगदान की सराहना