राजस्थान-मुम्बई में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, राजधानी सहित तीन जगह सर्च, दो गिरफ्तार
घूस की लेन-देन प्राइवेट कंपनी को दिए पीएसयू के कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े बिल पास करने के एवज में हुई थी।
दोनों पर घूस लेन-देन का आरोप है, जिसके चलते प्राइवेट कंपनी के डीजीएम ने सीनियर जीएम को दो लाख चालीस हजार रुपए की रिश्वत दी गई थी।
जयपुर। सीबीआई ने जयपुर-सीकर सहित तीन जगह छापेमारी की। सर्च के दौरान मिले संदिग्ध दस्तावेजों को जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपियों में केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड का वरिष्ठ महाप्रबंधक (सीनियर जीएम) और मुंबई की कंपनी का उप महाप्रबंधक (डीजीएम) शामिल हैं। दोनों पर घूस लेन-देन का आरोप है, जिसके चलते प्राइवेट कंपनी के डीजीएम ने सीनियर जीएम को दो लाख चालीस हजार रुपए की रिश्वत दी गई थी। घूस की लेन-देन प्राइवेट कंपनी को दिए पीएसयू के कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े बिल पास करने के एवज में हुई थी।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार उदय कुमार वरिष्ठ महाप्रबन्धक (सीनियर जीएम) केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड और सुमन सिंह उपमहाप्रबन्धक (डीजीएम) प्राइवेट कंपनी मुंबई को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 19 मार्च को मुंबई स्थित प्राइवेट कंपनी, अजमेर में तैनात पावर ग्रिल कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के सीनियर जीएम और उक्त प्राइवेट कंपनी के चार प्रतिनिधियों सहित छह जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। सीबीआई ने दो जनों को गिरफ्तार कर जयपुर-सीकर सहित तीन जगह इनके ठिकानों पर सर्च आपरेशन चलाया। तलाशी के दौरान लेन-देन सहित अन्य संदिग्ध दस्तावेज मिले है, जिनकी जांच की जा रही है।
आरोप यह भी
जानकारी के अनुसार पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के सीनियर जीएम उदय कुमार ने प्राइवेट कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ सांठगांठ कर रिश्वत लेकर प्राइवेट कंपनी को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के कॉन्टैÑक्ट से जुडेÞ बिलों की प्रक्रिया से लेकर पास करने के एवज में घूस की डील की थी। कंपनी के डीजीएम सुमन सिंह ने 19 मार्च को रिश्वत की दो लाख 40 हजार रुपए लेकर सीनियर जीएम उदय कुमार के पास लेकर सीकर पहुंचा जिसे सीबीआई ने धर दबोचा। उसने घूस के खेल का खुलासा किया तो सीबीआई ने उदय कुमार को भी गिरफ्तार कर जयपुर-सीकर और मोहाली स्थित ठिकानों पर सर्च किया।
Comment List