बहन ने भाई को दान की किडनी
रक्षाबंधन पर बहन ने निभाया फर्ज
गंगानगर निवासी सोहन लाल पिछले कई दिनों से किडनी की बीमारी से ग्रसित थे। कई डॉक्टर्स को दिखाया पर फायदा नहीं हुआ। सभी ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी।
जयपुर। सीकर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में 59 साल की बहन ने 45 साल के भाई को किडनी दान कर रक्षाबंधन पर भाई की जान बचाई और भाई-बहन के इस प्यार भरे त्योहार को चरितार्थ किया है। दरअसल गंगानगर निवासी सोहन लाल पिछले कई दिनों से किडनी की बीमारी से ग्रसित थे। कई डॉक्टर्स को दिखाया पर फायदा नहीं हुआ। सभी ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी। भाई का जीवन बचाने के लिए बहन गुरुनाम कौर आगे आई और रक्षाबंधन पर भाई को किडनी देकर जीवन बचाने में कामयाब हुई। किडनी ट्रांसप्लांट की टीम में डॉ. जितेन्द्र गोस्वामी, डॉ. ज्योति बंसल, डॉ. डी. आर. धवन, डॉ. श्याम सुंदर नौवाल शामिल रहे।
बहन ने मेरी रक्षा करके भाई-बहन के अमर रिश्ते को साबित किया है। मुझे नया जीवन देकर यह मेरी मां भी बन गई है।
- सोहन लाल, मरीज
भाई-बहन का त्योहार दोनों के साथ पूरा हॉस्पिटल मनाएगा यह हमारे लिए खुशी की बात है।
- रंजन ठाकुर, डायरेक्टर मणिपाल हॉस्पिटल
Comment List