गलत इंजेक्शन, ड्रिप चढ़ाने से छात्र की मौत

करधनी थाने में दर्ज हुआ मामला 

गलत इंजेक्शन, ड्रिप चढ़ाने से छात्र की मौत

पिता का आरोप है कि डॉक्टर के पास डिग्री नहीं हैं, वह झोलाछाप डॉक्टर है। 

जयपुर। कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र की बुखार होने पर गलत इंजेक्शन और ड्रिप लगाने से मौत होने का मामला करधनी थाने में मृतक छात्र के पिता ने दर्ज कराया है। पिता का आरोप है कि डॉक्टर ने बुखार होने पर ड्रिप के साथ गलत इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाते ही बुखार से पीड़ित छात्र के मुंह से झाग आने लगे थे। करधनी थाना पुलिस ने कांवटिया हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। 

मृतक के पिता लालाराम चौधरी ने रिपोर्ट दी कि उनका पुत्र योगेश चौधरी (18) हाल निवासी गोविन्दपुरा करधनी के प्रतापनगर में कमरा किराए पर लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। 20 सितम्बर को दोपहर करीब 12 बजे बेटे योगेश की तबीयत खराब हो गई। उसने फोनकर अपने दोस्त भूपेन्द्र को कमरे पर बुलाया। भूपेन्द्र को कहा, मेरी तबीयत खराब है, मुझे बुखार हो रहा है, बैचेनी महसूस हो रही है। उसने रिपोर्ट में बताया कि योगेश अपने दोस्त भूपेन्द्र के साथ कमरे के पास ही निवारू लिंक रोड गोविन्दपुरा स्थित एक क्लिनिक पर पहुंचे। क्लिनिक पर डॉ. राजेन्द्र को बुखार व बैचेनी होना बताया।

आरोप है कि डॉक्टर ने गलत ड्रिप और इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाते ही योगेश को उल्टी आना शुरू हो गई। मुंह से झाग निकलने लगे। योगेश की बिगड़ी तबीयत को देखकर डॉ. राजेन्द्र भी घबरा गया। उन्होंने दोस्त भूपेन्द्र को कहा कि इसको दूसरे हॉस्पिटल लेकर जाना पड़ेगा। बाद में उसे विद्याधर नगर के शिवम हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता का आरोप है कि डॉक्टर के पास डिग्री नहीं हैं, वह झोलाछाप डॉक्टर है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस ने हीरालाल देवपुरा को अर्पित की पुष्पांजलि  कांग्रेस ने हीरालाल देवपुरा को अर्पित की पुष्पांजलि 
सत्येंद्र सिंह जादौन, कमल शर्मा सहित तमाम कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
सहकारिता आंदोलन में जिला सहकारी संघों की महत्वपूर्ण भूमिका : भोमाराम
डोनाल्ड ट्रम्प ने पनामा नहर को अमेरिका के स्वामित्व में वापस करने को लेकर दी धमकी
10 जवानों का हत्यारा नक्सली गिरफ्तार, किया था विस्फोट
रेस्टोरेंट कर्मचारी का अपहरण, मालिक से मांगी 10 लाख की फिरौती
भजनलाल शर्मा ने रिव्यू मीटिंग में कलेक्टरों को दिया 10 दिन का टास्क
पूरे देश में निकाला जाएगा अंबेडकर सम्मान मार्च : वेणुगोपाल