निकाय और पंचायत संस्थाओं के उपचुनाव स्थगित, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव है कारण
राज्य निर्वाचन आयोग को अनुरोध किया था
भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते इन उप चुनावों को स्थगित करने के लिए स्वायत्त शासन और पंचायती राज विभागों ने राज्य निर्वाचन आयोग को अनुरोध किया था।
जयपुर। प्रदेश में निकाय और पंचायती राज संस्थाओं के खाली पदों के लिए होने वाले उपचुनावों को स्थगित कर दिया गया है। इन चुनावों के लिए 26 मई को मतदान होना था। इन उप चुनावों के लिए राजस्थान निर्वाचन आयोग ने 2 मई को कार्यक्रम घोषित किया था। भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते इन उप चुनावों को स्थगित करने के लिए स्वायत्त शासन और पंचायती राज विभागों ने राज्य निर्वाचन आयोग को अनुरोध किया था।
आयोग की मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव नलिनी कठोतिया ने शनिवार को इन उप चुनावों को स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए। चुनाव स्थगित करने का कारण भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव को बताया गया है। पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनावों की अधिसूचना 9 मई को जारी की गई थी और उसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। यह उप चुनाव प्रदेश में 31 जनवरी तक प्रदेश की विभिन्न जिला परिषद, पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों में खाली हुई जनप्रतिनिधियों की सीटों पर कराया जाना था। आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार एक जिला प्रमुख, 2 प्रधान, एक उप प्रधान, 9 जिला परिषद सदस्यों, 18 पंचायत समिति सदस्यों, 18 सरपंच, 15 उपसरपंच और 169 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच के लिए उप चुनाव करवाए जाने थे।
इन जगह होने थे पंचायतों और निकायों के उपचुनाव
जिला प्रमुख गंगानगर, जिला परिषद सदस्य गंगानगर वार्ड 16, सिरोही वार्ड 18, राजसमंद वार्ड 1, प्रतापगढ़ वार्ड 13, झालावाड़ वार्ड 5, डूंगरपुर वार्ड 9 और 12, धौलपुर वार्ड 9, अलवर वार्ड 29, प्रधान पंचायत समिति कल्याणपुर जिला बाड़मेर, सपोटरा जिला करौली और उप प्रधान पंचायत समिति घाटोल जिला बांसवाड़ा में चुनाव होने थे। नगर परिषद बारां, धौलपुर, नगर पालिका पीलीबंगा, झालरापाटन, अकलेरा, पीपाड़शहर, विद्याविहार, कोटपूतली, रामगंजमण्ड़ी, कुचेरा, मेडता, लक्ष्मणगढ़, करणपुर और सलूम्बर में उप चुनाव होने थे।
Comment List