सदन में फिर गूंजा हनुमानगढ़ में नशे की तस्करी का मामला : अमित चाचाण ने सवाल करते हुए कहा- यह गंभीर और गैर राजनीतिक मुद्दा, नशे के चलते बढ़ रहे चोरी-डकैती के मामले; बेढम ने दिया जवाब
मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की गई है
रोकने के लिए समय-समय पर सरकार ने पत्र जारी किया और अभियान चलाया है। समाज में जागरूकता कैंप लगाए गए हैं। मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में हनुमानगढ़ में नशे की तस्करी का मामला सदन में फिर गूंजा। विधायक अमित चाचाण ने मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों को लेकर सवाल उठाया। इस पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि 404 प्रकरणों में 894 मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया और 354 प्रकरणों में चालक न्यायालय में पेश किए गए। अमित चाचाण ने कहा कि यह गंभीर और गैर राजनीतिक मुद्दा है। नशे की वजह से रिश्ते खराब हो रहे और समाज में चोरी डकैती आदि बढ़ रहे हैं। क्या सरकार विशेष अभियान चलाकर सप्लायरों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। मंत्री ने कहा कि राजस्थान में युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ी है। उसको रोकने के लिए समय-समय पर सरकार ने पत्र जारी किया और अभियान चलाया है। समाज में जागरूकता कैंप लगाए गए हैं। मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। राजस्थान में जो भी अपराध होंगे, उनके खिलाफ सरकार पूरी सजग विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा मामला गंभीर है। क्या ऐसे मामलों में पुलिस गठजोड़ की शिकायत प्राप्त हुई है।
जवाहर सिंह बेढम ने कहा सरकार ने समय-समय पर स्वत: संज्ञान लेकर के एडवाइजरी जारी की है। पुलिस गठजोड़ को लेकर कहा कि मेरे संज्ञान में ऐसी जानकारी अभी तक नहीं आई। पुलिस गठजोड़ की शिकायत मिलेगी तो कठोर कार्रवाई करेंगे। अपराधियों की संपत्ति जप्त करने की कार्रवाई की जा रही है। नशा मुक्ति केंद्र भी खोले जा रहे हैं।
Comment List