फील्ड अभियंता के सैंपल लाने पर भी ठेकेदार को ही जमा कराना होगा क्वालिटी जांच शुल्क, निर्देश जारी

ठेकेदार अपनी जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वहन करें

फील्ड अभियंता के सैंपल लाने पर भी ठेकेदार को ही जमा कराना होगा क्वालिटी जांच शुल्क, निर्देश जारी

यह आदेश सुनिश्चित करता है कि गुणवत्ता नियंत्रण प्रक्रियाओं में पारदर्शिता बनी रहे और ठेकेदार अपनी जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वहन करें।

जयपुर। पीडब्ल्यूडी क्वालिटी कंट्रोल लैब्स में परीक्षण शुल्क से संबंधित निर्देश जारी किए गए हैं। कुछ अभियंताओं और लैब अधिकारियों की ओर से यह स्पष्टता मांगी गई थी कि क्या ठेकेदार के कार्यों के नमूनों के परीक्षण के लिए शुल्क जमा किया जाना चाहिए, जब उन्हें विभाग के अभियंता की ओर से लाया जाता है। इस संदर्भ में, यह स्पष्ट किया गया है कि परीक्षण शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करना होगा, चाहे नमूने फील्ड अभियंता की ओर से  चल रहे कार्यों के लिए ही क्यों न लाए जाएं। ऐसा इसलिए है क्योंकि ठेकेदार की जिम्मेदारी होती है कि वह निर्धारित कार्यों के लिए 100% गुणवत्ता नियंत्रण परीक्षण करवाए।

हालांकि यदि नमूने पीडब्ल्यूडी क्वालिटी कंट्रोल लैब्स में गुणवत्ता नियंत्रण अभियंता, सतर्कता टीम, या किसी मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारी की ओर से गठित विशेष टीम के माध्यम से प्रस्तुत किए जाते हैं, तो ऐसे मामलों में परीक्षण शुल्क जमा नहीं किया जाएगा। यह आदेश सुनिश्चित करता है कि गुणवत्ता नियंत्रण प्रक्रियाओं में पारदर्शिता बनी रहे और ठेकेदार अपनी जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वहन करें। 

Post Comment

Comment List

Latest News

सत्ता के दवाब में अन्याय करने वाले न्याय के चक्र से नहीं बच सकते : अशोक गहलोत ने अधिकारियों को चेताया, नौकरी के दौरान की गई गलतियां रिटायरमेंट के बाद भी नहीं छोड़ती पीछा सत्ता के दवाब में अन्याय करने वाले न्याय के चक्र से नहीं बच सकते : अशोक गहलोत ने अधिकारियों को चेताया, नौकरी के दौरान की गई गलतियां रिटायरमेंट के बाद भी नहीं छोड़ती पीछा
41 साल पुराने मुकदमे में गुजरात के डीजीपी रहे अधिकारी को सजा होना इसी का उदाहरण है।
ईआरसीपी योजना पर मांगा जवाब, राजस्थान के 13 जिलों को मिलेगा पेयजल : तिवाड़ी 
मेट्रो स्टेशनों पर प्रदर्शन : मेट्रो के किराए बढ़ाने को लेकर कांग्रेस कार्यकरताओं ने उठाई आवाज, भाजपा ने कहा- किराया वृद्धि का निर्णय आवश्यक था 
राइजिंग राजस्थान के बड़े एमओयू की सीएम ने की समीक्षा, निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के निर्देश
बीमार पशुओं की हेल्प करने में हांफ रही मोबाइल वैन
87 वर्ष के सत्येंद्र दास का निधन, राम मंदिर के थे मुख्य पुजारी 
पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं, अपना जवाब दे दिया है; किरोड़ी बोले - अब पार्टी को करना है फैसला