पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं, अपना जवाब दे दिया है; किरोड़ी बोले - अब पार्टी को करना है फैसला 

पायलट ने आरपीएससी को भंग करने का मुद्दा उठाया था

पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं, अपना जवाब दे दिया है; किरोड़ी बोले - अब पार्टी को करना है फैसला 

अनुशासनहीनता के कारण बताओं नोटिस का जवाब देने के बाद कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने चाय की थड़ी पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी को मिले कारण बताओ नोटिस का जवाब भेज दिया है

जयपुर। अनुशासनहीनता के कारण बताओं नोटिस का जवाब देने के बाद कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने चाय की थड़ी पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी को मिले कारण बताओ नोटिस का जवाब भेज दिया है। किरोड़ी ने कहा कि मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं। अपना जवाब पार्टी को दे दिया है, मीडिया में इससे ज्यादा और कुछ नहीं बताऊंगा, अन्यथा फिर से यह अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना जाएगा । उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने का समय नहीं मांगा है, अपना जवाब प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को भेज दिया है। 

अपने जवाब में अपनी सभी बातें लिखकर दी है। जवाब के बाद आगामी फैसला पार्टी को करना है। उन्होंने आरपीएससी को लेकर कोर्ट की फटकार के सवाल पर कहा कि हां मैंने भी सुबह अखबारों में पढ़ा है और सही भी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने आरपीएससी को भंग करने का मुद्दा उठाया था, लेकिन मेरा मानना है कि आरपीएससी को भंग नहीं किया जा सकता है,  हां व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए री-स्ट्रक्चर जरूर किया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार किरोड़ी लाल मीणा ने पार्टी को दिए अपने जवाब में लिखा है कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से इनपुट मिला था कि उनका फोन टेप हो रहा है। उन्होंने बताया कि एक सार्वजनिक कार्यक्रम में वह अपनी बात रख रहे थे, इस दौरान कहीं मेरी बातों को किसी ने वायरल कर दिया। मैंने मीडिया में कभी नहीं कहा कि मेरा फोन टेप हो रहा है।

Post Comment

Comment List

Latest News

सत्ता के दवाब में अन्याय करने वाले न्याय के चक्र से नहीं बच सकते : अशोक गहलोत ने अधिकारियों को चेताया, नौकरी के दौरान की गई गलतियां रिटायरमेंट के बाद भी नहीं छोड़ती पीछा सत्ता के दवाब में अन्याय करने वाले न्याय के चक्र से नहीं बच सकते : अशोक गहलोत ने अधिकारियों को चेताया, नौकरी के दौरान की गई गलतियां रिटायरमेंट के बाद भी नहीं छोड़ती पीछा
41 साल पुराने मुकदमे में गुजरात के डीजीपी रहे अधिकारी को सजा होना इसी का उदाहरण है।
ईआरसीपी योजना पर मांगा जवाब, राजस्थान के 13 जिलों को मिलेगा पेयजल : तिवाड़ी 
मेट्रो स्टेशनों पर प्रदर्शन : मेट्रो के किराए बढ़ाने को लेकर कांग्रेस कार्यकरताओं ने उठाई आवाज, भाजपा ने कहा- किराया वृद्धि का निर्णय आवश्यक था 
राइजिंग राजस्थान के बड़े एमओयू की सीएम ने की समीक्षा, निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के निर्देश
बीमार पशुओं की हेल्प करने में हांफ रही मोबाइल वैन
87 वर्ष के सत्येंद्र दास का निधन, राम मंदिर के थे मुख्य पुजारी 
पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं, अपना जवाब दे दिया है; किरोड़ी बोले - अब पार्टी को करना है फैसला