माँ वैष्णो देवी का सजेगा दरबार, भक्तों को होंगे त्रिकूट पर्वत कटरा जैसे दर्शन

सूरज मैदान परिसर में सजाया जाएगा

माँ वैष्णो देवी का सजेगा दरबार, भक्तों को होंगे त्रिकूट पर्वत कटरा जैसे दर्शन

सम्पूर्ण आयोजन स्थल को त्रिकूट पर्वत कटरा का रूप दिया जा रहा है, जहाँ बाणगंगा, चरणपादुका, अर्द्धकुंवारी गुफा, हाथी मत्था, सांझी छत एवं बर्फीले पहाड़ों पर माँ वैष्णो देवी एवं भैरव मन्दिर के साक्षात् दर्शन कराए जाएंगे।

जयपुर। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी वैष्णो माता का भव्य दरबार राजापार्क स्थित सूरज मैदान परिसर में 7, 8 एवं 9 अक्टूबर को सायं 5 बजे  से रात्रि 10 बजे तक माता के भक्तों के लिए सजाया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक चन्द्रप्रकाश राणा और अध्यक्ष राजेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि सम्पूर्ण आयोजन स्थल को त्रिकूट पर्वत कटरा का रूप दिया जा रहा है, जहाँ बाणगंगा, चरणपादुका, अर्द्धकुंवारी गुफा, हाथी मत्था, सांझी छत एवं बर्फीले पहाड़ों पर माँ वैष्णो देवी एवं भैरव मन्दिर के साक्षात् दर्शन कराए जाएंगे।

आयोजन स्थल पर आसमान से कड़कती हुई बिजली कृत्रिम बादलों के बीच बर्फ गिरते हुए भी दिखाई देगी। सभी माता रानी के भक्तों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा एवं सभी भक्तों को माता की चुनरी भी पहनाई जाएगी ।भक्तजन जम्मू कटरा स्थित माता  वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए नहीं जा पाते हैं उनके लिए समिति ने नवरात्र पर्व पर यह आयोजन रखा है । दिव्यांगों एवं बुजुर्गों के लिए दर्शनों की अलग से व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान महाआरती, नौ कन्याओं की सजीव झांकी एवं कन्या पूजन होगा। इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक स्वचलित झांकियां भी सजाई जाएंगी। कार्यक्रम में सन्तों एवं महन्तों का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा । कार्यक्रम में आने का न्योता सभी धार्मिक संगठनों क्षेत्रीय समिति व्यापार मंडल एवं प्रमुख नागरिक समितियां गणमान्य नागरिकएवं प्रभुत्व संपन्न नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके