क्रिसमस पर्व को लेकर ईसाई समाज में उत्साह चरम पर, शाम होते ही विभिन्न स्थानों पर कैरल गीतों की मधुर धुनें सुनाई देने लगीं

20 से 25 तक होंगे आयोजन 

क्रिसमस पर्व को लेकर ईसाई समाज में उत्साह चरम पर, शाम होते ही विभिन्न स्थानों पर कैरल गीतों की मधुर धुनें सुनाई देने लगीं

क्रिसमस पर्व को लेकर गुलाबी नगरी के ईसाई समाज में उत्साह चरम पर है। चर्चों, घरों, मॉल और बाजारों में सजावट की जा रही है। 20 से 25 दिसंबर तक विशेष प्रार्थनाएं, कैरल सिंगिंग, वॉच नाइट सर्विस और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। केक व उपहारों की खरीदारी बढ़ी है।

जयपुर। क्रिसमस पर्व को लेकर गुलाबी नगरी के ईसाई समाज में उत्साह चरम पर है। शहर के चर्च और ईसाई कॉलोनियों में सजावट की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। घरों और चर्चों को आकर्षक रोशनी, क्रिसमस ट्री और रंग-बिरंगी सजावट से सजाया जा रहा है। शाम होते ही विभिन्न स्थानों पर कैरल गीतों की मधुर धुनें सुनाई देने लगी हैं। बाजारों में भी क्रिसमस केक, सजावटी सामान और उपहारों की खरीदारी बढ़ गई है। क्रिसमस को लेकर जयपुर के शॉपिंग मॉल और बाजार भी सजे हुए नजर आ रहे हैं। मॉल क्रिसमस थीम पर सजाए जा रहे हैं। गुलाबी नगरी के सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च, एमआई रोड, ऑल सेंट्स चर्च, सी-स्कीम सेंट जेवियर्स चर्च, अशोक मार्ग होली रिडीमर चर्च, मालवीय नगर एलएलजेएम चर्च सहित अन्य चर्चों में विशेष प्रार्थनाओं और धार्मिक कार्यक्रमों की तैयारियां की जा रही हैं। क्रिसमस को लेकर केक के आॅर्डर दिए जा रहे हैं और करीबियों को निमंत्रण भेजे जा रहे हैं। युवा वर्ग और बच्चों में विशेष उत्साह है।

20 से 25 तक होंगे आयोजन :

20 दिसंबर से चर्चों में विशेष प्रार्थना का आयोजन होगा। 21 दिसंबर से शहर के विभिन्न इलाकों में कैरल सिंगिंग का आयोजन शुरू होगा। भजन मंडलियां घर-घर जाकर प्रभु यीशु के आगमन का संदेश देंगी। 24 दिसंबर की रात चर्चों में विशेष सज्जा की जाएगी और रात्रि 11 बजे वॉच नाइट सर्विस का आयोजन होगा। इसी रात्रि प्रभु यीशु के जन्म का संदेश दिया जाएगा। 25 दिसंबर को जयपुर के सभी चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित होंगी। 

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

धर्मेंद्र के साथ पहली मुलाकात में घबरा रहे थे अगस्त्य नंदा, अभिनेता ने कहा- जितना समय साथ बिताया, वह यादगार है धर्मेंद्र के साथ पहली मुलाकात में घबरा रहे थे अगस्त्य नंदा, अभिनेता ने कहा- जितना समय साथ बिताया, वह यादगार है
फिल्म ‘इक्कीस’ में अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र की जोड़ी नजर आएगी। अगस्त्य ने धर्मेंद्र के साथ काम करने का अनुभव...
ड्राईफ्रूट व्यवसायी के फ्लैट में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में तीन नकाबपोश आरोपी कैद
इन्हें न कोई बूझ सका और न ही कभी बूझ सकेगा
सऊदी अरब में कुदरत का करिश्मा : रेगिस्तान में बर्फबारी से लुढ़का पारा, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल 
शहरी समस्या समाधान शिविर : आमजन को मौके पर मिल रही राहत, 10 बजे से 5 बजे तक शिविरों का आयोजन
दुबई में भारत का दबदबा, रोलबॉल वर्ल्ड कप में भारत ने जीते दोनों वर्गों के खिताब
शिक्षकों की बर्खास्तगी पर हाईकोर्ट की रोक : सुनवाई तक सेवाएं सुरक्षित, 9 विशेष अपीलों में हाईकोर्ट का बड़ा हस्तक्षेप