बेटी के जन्म पर मनाया गया उत्सव, 1300 से ज्यादा बेबी किट का हुआ वितरण 

8 हजार से ज्यादा छात्राओं को दिया गया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

बेटी के जन्म पर मनाया गया उत्सव, 1300 से ज्यादा बेबी किट का हुआ वितरण 

जयपुर जिले में जारी सक्षम जयपुर अभियान आधी आबादी के पूर्ण विकास का दूसरा नाम बन गया है

जयपुर। जयपुर जिले में जारी सक्षम जयपुर अभियान आधी आबादी के पूर्ण विकास का दूसरा नाम बन गया है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के नेतृत्व में जिला प्रशासन की ओर से बालिकाओं एवं महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजेश डोगीवाल ने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के ध्येय को साकार करने के लिए जिला प्रशासन ने सक्षम जयपुर अभियान के तहत बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम उठाए जा रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि अभियान के तहत समाज में बेटी के जन्म को जन्मोत्सव के रूप में मनाने की अवधारणा को पल्लवित करने के लिए जनजागरुकता फैलाई जा रही है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशों की अनुपालना में कन्या जन्मोत्सव के तहत आंगनबाड़ी एवं अस्पतालों में कन्या जन्म पर विगत एक महीने में 1300 परिवारों को बेबी किट का वितरण किया गया, साथ ही नवजात कन्या के नाम पर ही पंचायत में पौधारोपण भी किया गया है। इन जागरुकता कार्यक्रम से जिले की 8 हजार से अधिक छात्राओं को लाभांवित कर जयपुर जिला प्रशासन की ओर से  बालिका शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास किए गए।

डॉ. डोगीवाल ने जानकारी दी कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जयपुर जिला प्रशासन ने अनूठी पहल करते हुए गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में 5 हजार 769 होनहार छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं, बल्कि कई समारोह में 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में टॉप तीन में स्थान हासिल करने वाली प्रतिभावान बालिकाओं के अभिभावकों को भी सम्मानित कर बालिका शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया गया।  उन्होंने बताया कि सक्षम जयपुर अभियान के तहत जयपुर की 36 पीएम श्री विद्यालयों में जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके तहत जिसमें प्रशिक्षकों द्वारा बालिकाओं को गुड टच, बैड टच, आत्मरक्षा प्रशिक्षण के साथ-साथ महत्वपूर्ण कानूनों की भी जानकारी प्रदान की गई। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पुराने राजकीय विद्यालय का भवन भी हो चुका है जर्जर पुराने राजकीय विद्यालय का भवन भी हो चुका है जर्जर
खेलते समय बच्चों के साथ न हो जाए अनहोनी।
राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा में बहस शुरू, भाजपा विधायक कैलाश चंद वर्मा ने की बहस की शुरुआत 
ग्रीस में होगी ‘नो एंट्री 2’ की शूटिंग, सीक्वल नई स्टार कास्ट के साथ बढ़ाएगा फैंस की एक्साइटमेंट 
मांगी थी 20, मिली पांच, नई बसें नहीं मिलने से खटारा से नहीं मिली निजात
ग्रैमी अवॉर्ड : इंडियन-अमेरिकन चंद्रिका टंडन ने जीता अवॉर्ड, चेन्नई में पली-बढी थी चंद्रिका टंडन
मेडिकल हॉस्टल में तोड़ फोड़ : आशंका मेडिकल स्टूडेंट ने शराब के नशे में की तोडफ़ोड़
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल : फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली ने की शिरकत, कहा- मुझे भी बचपन से ही फिल्मों का शौक रहा