प्रदेश में गर्मी का मिजाज गर्म : आंधी-बारिश के आसार, तेज रफ्तार से चलेंगी हवाएं
पश्चिमी हवा का प्रभाव बढ़ने से गर्मी तेज होने लगी
प्रदेश में गर्मी का असर और भी तेज हो गया है।
जयपुर। प्रदेश में गर्मी का असर और भी तेज हो गया है। पश्चिमी हवा का प्रभाव बढ़ने से गर्मी तेज होने लगी है। बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, कोटा, टोंक और पिलानी में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया। यह जिले लू से प्रभावित रहे। जयपुर, उदयपुर, अजमेर समेत अन्य शहरों में भी दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले दो दिन राज्य में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने का अनुमान है। वहीं 26 अप्रैल को एक पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी राजस्थान में एक्टिव होगा।
इसके असर से 26 अप्रैल की शाम से भरतपुर, जयपुर संभाग के 6 जिलों में बादल छा सकते हैं। कई जगह 40 से 50 किमी प्रति घंटा तक की स्पीड से आंधी चलने और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने के आसार हैं। इसके साथ ही मई के प्रथम सप्ताह में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने व बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी तथा तापमान में कमी होने से हीट वेव्स से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।

Comment List