पुलिसवालों ने थाने में फौजी को निर्वस्त्र कर पीटा पुलिस ने बुलवाया: फौज की बाप है पुलिस

ऐसे पुलिसवाले समाज के लिए खतरा : राज्यवर्धन सिंह राठौड़

पुलिसवालों ने थाने में फौजी को निर्वस्त्र कर पीटा पुलिस ने बुलवाया: फौज की बाप है पुलिस

इस घटना का खुलासा सोमवार को उस समय हुआ जब उद्योग और सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ थाने पहुंचे और उन्होंने जमकर पुलिसकर्मियों की क्लास लगाई।  

जयपुर। शहर की शिप्रापथ पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में तैनात एक फौजी को नंगा कर उसके साथ मारपीट की। पुलिस यहीं नहीं थमी बल्कि उससे यह तक बुलवाया कि पुलिस  फौज की बाप है। इस शर्मनाक घटना को लेकर एक उपनिरीक्षक और तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। सारे प्रकरण की जांच एडीसीपी साउथ पारसमल जैन को सौंपी गई है। घटना रविवार की बताई गई है। इस घटना का खुलासा सोमवार को उस समय हुआ जब उद्योग और सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ थाने पहुंचे और उन्होंने जमकर पुलिसकर्मियों की क्लास लगाई।  इस दौरान मंत्री ने बीच में बोलने पर एसीपी को कहा कि आपने बेसिक मैनर्स भी नहीं सीखे हैं क्या? केबिनेट मंत्री के थाने पहुंचने और पुलिस की बर्बरता को लेकर हंगामा मच गया। इसके बाद एसआई बन्नालाल और सिपाही शिवराज, दयाराम और रोशनलाल को लाइन हाजिर कर दिया। 
राज्यवर्धन राठौड़ पहुंचे शिप्रापथ थाने, लगाई पुलिसकर्मियों की क्लास
केबिनेट मंत्री राज्यवर्धन ने मीडिया से कहा कि कश्मीर में तैनात सैनिक जयपुर में आया। उसे शिप्रापथ थाने में पकड़कर निर्वस्त्र करके उसकी डंडों से पिटाई की। फिर निर्वस्त्र कर लोगों के बीच में बैठाकर दोहराते हैं कि पुलिस भारतीय सेना की बाप है। ये उन पुलिसकर्मियों की घिनौनी मानसिकता दिखाता है जिन्होंने यह कार्रवाई की। मैं वर्दी में रहा हूं। राजस्थान पुलिस पर विश्वास है कि ऐसी घिनौनी मानसिकता वाले पुलिसवालों की जांच और इलाज करवाएं। ऐसे लोग समाज के लिए खतरा है। देश की रक्षा करने वालों को वर्दी की धौंस दिखाना कायरता है। राठौड़ ने कहा, यह भी सरकार की जीरो टोलरेंस में आता है। पुलिस को पावर देश के संविधान और सरकार ने दी है। उसके पीछे जिम्मेदारी भी है, जो सरकार ने दी है। मैंने सैनिक की मेडिकल रिपोर्ट देखी है। तस्वीरें देखी हैं। 

परिचित के केस में पहुंचे थाने
जानकारी के अनुसार सेना का जवान अरविंद कश्मीर में तैनात है। उसके परिचित को पुलिस ने हुक्का बार में पकड़ा था। इस मामले को लेकर अरविंद 11 अगस्त को शिप्रापथ थाने पहुंचे। थाने में पुलिसवालों ने ठीक से उनसे व्यवहार नहीं किया। उन्होंने खुद के सेना में होने का परिचय भी दिया। आरोप है कि इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे गालियां देते हुए हवालात में डाल दिया और फिर नंगा कर जमकर पिटाई कर दी। 

अफसरों को लगाई फटकार
थाने में राठौड़ जब पुलिसवालों से मारपीट की जानकारी लेने लगे तो एसीपी संजय शर्मा बीच में ही बोलने लगे। तब मंत्री ने कहा कि यहां खड़े नहीं रहना चाहते तो अपने दफ्तर जाइए। मंत्री राज्यवर्धन ने एसीपी संजय शर्मा के बीच में बोलने पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि आपको प्रोटोकॉल और बेसिक मैनर्स ही नहीं पता। पुलिस के अंदर वर्दी है तो अलग रोब हो गया है क्या। कोई धैर्य, कोई पेशेंस, कुछ है, कोई जनता की सेवा मन में है या दादागिरी है। 

फौजी के साथ मारपीट करने के मामले में एक एसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। मामले की जांच एडीसीपी साउथ पारस जैन को सौंपी है। 
बीजू जॉर्ज जोसफ, 
पुलिस आयुक्त जयपुर आयुक्तालय

Read More सभी वर्गों के विकास के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम कर रही सरकार : अधिकारियों को तेजी से कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश, नीतीश ने कहा-  देश के 5 अग्रणी विकसित राज्यों में शामिल हो बिहार

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई