मकर संक्रांति को पतंगों से सजेगा आसमान : मोहल्ले, छतों और खुले मैदानों में पतंगबाजी की होगी धूम, पर्व को लेकर दिखेगा खासा उत्साह 

वो काटा के नारों के साथ पतंग उड़ाते नजर आएंगे

मकर संक्रांति को पतंगों से सजेगा आसमान : मोहल्ले, छतों और खुले मैदानों में पतंगबाजी की होगी धूम, पर्व को लेकर दिखेगा खासा उत्साह 

युवाओं और बुजुर्गों तक में इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग सुबह-सुबह छतों पर चढ़कर वो काटा के नारों के साथ पतंग उड़ाते नजर आएंगे।

जयपुर। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर बुधवार को शहर का आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से ढक जाएगा। सुबह होते ही शहर के हर मोहल्ले, छतों और खुले मैदानों में पतंगबाजी की धूम शुरू हो जाएगी। बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक में इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग सुबह-सुबह छतों पर चढ़कर वो काटा के नारों के साथ पतंग उड़ाते नजर आएंगे।

मकर संक्रांति को लेकर शहर में कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू हो गई थीं। बाजारों में पतंग, मांझा, फि रकियां और रंग-बिरंगी पतंगों की जमकर बिक्री हुई है। खासतौर पर शहर के हवामहल, चौड़ा रास्ता, किशनपोल और मानसरोवर क्षेत्रों में पतंग बाजारों में भारी भीड़ देखी गई।  बच्चों ने कार्टून और सुपरहीरो वाली पतंगें खरीदीं, वहीं युवाओं में डिजाइनर और बड़ी पतंगों का क्रेज रहा। 

इस बार पतंगबाजी के साथ-साथ डीजे का भी खास इंतजाम किया गया है। कई कॉलोनियों और छतों पर डीजे लगाकर लोग म्यूजिक की धुन पर डांस करते नजर आएंगे। दोस्तों और परिवार के साथ लोग इस दिन को उत्सव की तरह मनाएंगे। घरों में तिल के लड्डू गजक, रेवड़ी और घेवर जैसी पारंपरिक मिठाइयां बनाई जाएंगी और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी जाएंगी। मकर संक्रांति को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का पर्व माना जाता है, जिसे शुभ और पुण्यकारी माना गया है। इस दिन स्नान, दान और सूर्य पूजा का भी विशेष महत्व है। 

 

Read More सीबीआई अधिकारी बन रिटायर्ड अधिकारी को किया 13 दिन डिजिटल अरेस्ट : मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी का दिखाया डर, 57 लाख वसूले

Tags: kites

Post Comment

Comment List

Latest News

कनवाडा लघु सिंचाई परियोजना के लिए 120 हेक्टेयर भूमि का होगा अधिग्रहण, पर्यावरण की दृष्टि से अत्यंत लाभकारी कनवाडा लघु सिंचाई परियोजना के लिए 120 हेक्टेयर भूमि का होगा अधिग्रहण, पर्यावरण की दृष्टि से अत्यंत लाभकारी
कनवाडा लघु सिंचाई परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित भूमि अवाप्ति एवं मुआवजा वितरण को लेकर सामाजिक समाघात निर्धारण रिपोर्ट तैयार की...
कांग्रेस ने कहा, शक्सगाम घाटी पर चीन के दावे का जवाब दें केंद्र सरकार
‘बॉर्डर 2’ के सॉन्ग लॉन्च पर भावुक हुए सुनील शेट्टी, कहा- अहान ने संघर्ष से पाया यह बड़ा मौका
अवैध खनन को वैध दर्शाकर करोड़ों की राजस्व हानि : एसीबी ने खनिज विभाग के अधिकारियों, क्रेशर मालिकों व ठेकेदारों के खिलाफ दर्ज किया मामला
दिल्ली में कड़ाके की ठंड : एक्यूआई 'बहुत  खराब', लंबे समय तक ठंड में रहने से बचने और गर्म कपड़े पहनने की सलाह
प्रमुख चिकित्सा सचिव गायत्री राठौड़ पहुंची ट्रॉमा सेंटर : बीती देर रात पाइप लाइन लीकेज से आईसीयू में भर गया था पानी, व्यवस्थाओं का ले रही जायजा
कुत्तों के काटने पर राज्य सराकर देगी मुआवजा : खाना खिलाने वाले लोग भी होंगे जिम्मेदार, भावुकता पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी