प्रदेश में चेन स्नेचिंग के आदतन अपराधी हैं 49, मुकदमे दर्ज हैं 275
अन्य स्नैचरों के खिलाफ कोर्ट में 255 मामले चल रहे हैं पैंडिंग, हर साल सौ से ज्यादा टूटती हैं चेन
शातिर चेन स्नेचरों के हौसले प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मार्च से लेकर सितम्बर तक ये लगातार चेन स्नेचिंग की वारदात करते हैं। इस दौरान इन चेन स्नेचरों पर निगरानी कमजोर पड़ जाए तो ये लगातार कई वारदात हो जाती है।
जयपुर। शातिर चेन स्नेचरों के हौसले प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मार्च से लेकर सितम्बर तक ये लगातार चेन स्नेचिंग की वारदात करते हैं। इस दौरान इन चेन स्नेचरों पर निगरानी कमजोर पड़ जाए तो ये लगातार कई वारदात हो जाती है। पुलिस मुख्यालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 49 ऐसे शातिर चेन स्नैचर हैं, जो आदतन अपराधी हैं और लगातार चेन स्नेचिंग में लिप्त रहते हैं। इन सभी बदमाशों के खिलाफ करीब 275 मामले दर्ज हैं। इन बदमाशों के अलावा अन्य चेन स्नेचरों की बात करें तो इनके खिलाफ कोर्ट में 255 मामले पेंडिंग चल रहे हैं। आदतन चेन स्नेचरों में से 41 बदमाश अभी अलग-अलग जेलों में बंद हैं, जबकि 137 बदमाश जमानत पर हैं। वहीं 82 चेन स्नेचर अभी पुलिस की पकड़ दूर हैं।
चाकू की नोंक पर तोड़ी चेन
चित्रकूट थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश चाकू की नोंक पर दस मिनट में ही चेन तोड़ ले गए। पहली वारदात आम्रपाली सर्किल निवासी सुरेश आहुजा के साथ हुई। वह स्वामीनारायण मार्ग पर एमबीए चाय वाले के पास खड़े थे। तभी पावर बाइक पर आए बदमाशों ने चाकू की नोंक पर धमकाकर गले से चेन तोड़ ली। वहीं निर्माण नगर श्याम नगर निवासी पवन शर्मा के साथ दूसरी वारदात रात 9:50 बजे जैन मंदिर के पास हुई। पावर बाइक सवार बदमाशों ने चाकू दिखाकर उसके गले से चेन तोड़ ली।
बजाज नगर थाना इलाके में पावर बाइक सवार बदमाश हथियार दिखाकर युवक के गले से सोने की चेन तोड़ ले गए। इस संबंध में पूरणबाड़ी निवासी भावेश मोरदानी ने रिपोर्ट दी है कि वह से मॉडल टाउन से स्कूटी लेकर बरकत नगर अपने दोस्त के घर जा रहा था। रास्ते में जेब में पर्स डालने के लिए उसने स्कूटी रोकी। तभी पीछे से पावर बाइक पर आए दो बदमाश गले से सोने की चेन तोड़ ले गए।
पावर बाइक का करते हैं इस्तेमाल
शातिर चेन स्नैचर चेन या पर्स और मोबाइल लूटने के लिए पावर बाइक का उपयोग करते हैं। जब बदमाश चेन छीनकर फरार होते हैं तो कई बार पीड़ित पीछा भी करते हैं, लेकिन वे पावर बाइक से तुरंत आंखों से ओझल हो जाते हैं।

Comment List