भजनलाल सरकार के बजट से कोई उम्मीद नहीं, मजबूत विपक्ष सदन में घेरेगा: रंधावा

भजनलाल सरकार के बजट से कोई उम्मीद नहीं, मजबूत विपक्ष सदन में घेरेगा: रंधावा

राजस्थान में पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि गठबंधन के तहत हमने लोकसभा चुनाव लड़ा, जो सीट खाली हुई है उसमें भी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भजनलाल सरकार के कल पेश होने वाले बजट को लेकर कहा कि बजट से कोई उम्मीद नहीं है। यह सरकार जनता के हित के लिए कोई काम नहीं कर केवल समीक्षाओं के नाम पर व्यस्त है।

जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए रन्धावा ने पीएम नरेंद्र मोदी के रूस दौरे पर कहा कि पीएम को रूस का तो दौरा करना चाहिए लेकिन कल पुंछ और बॉर्डर पर हमारे सैनिक शहीद हुए वहां का भी दौरा कर लेना चाहिए, रूस का दौरा तो ठीक है, लेकिन इस बात का विज्ञापन नहीं करना चाहिए। एक बात तो क्लियर है, पाकिस्तान-इंडिया के खिलाफ लगातार कुछ ना कुछ कर रहा है उसे और भी हमारे प्रधानमंत्री साहब को ध्यान देना चाहिए, बॉर्डर पर ड्रोन के जरिए ड्रग्स आ रहे हैं उसे रोकने का क्या प्रबंध है इस पर भी ध्यान देना चाहिए। जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी, तब बीजेपी वाले यहां पेपर लीक का मामला उठाते थे, लेकिन अब क्या हो रहा है। देश में केंद्र सरकार में उसे पर प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोल रहे हैं।

राजस्थान में पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि गठबंधन के तहत हमने लोकसभा चुनाव लड़ा, जो सीट खाली हुई है उसमें भी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे, हालांकि राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आगामी दिनों में बैठक कर तय करेंगे कि गठबंधन कहां और कैसे होगा। राजस्थान विधानसभा में कल पेश होने वाले भाजपा सरकार के पूर्णकालिक बजट को लेकर कहा कि राजस्थान में विपक्ष मजबूत है, मौजूदा सरकार के बजट से कोई उम्मीद नहीं है, विधानसभा के भीतर हमारे विधायक सरकार को हर मुद्दे पर घेरेंगे।

Post Comment

Comment List

Latest News

जेईई मेन 2025 : आकाश इंस्टीट्यूट जयपुर के छात्रों की ऐतिहासिक सफलता, अब हिंदी मीडियम और स्टेट बोर्ड के बच्चों को मिलेगा सीधा फायदा जेईई मेन 2025 : आकाश इंस्टीट्यूट जयपुर के छात्रों की ऐतिहासिक सफलता, अब हिंदी मीडियम और स्टेट बोर्ड के बच्चों को मिलेगा सीधा फायदा
जेईई मेन 2025 के परिणामों में आकाश इंस्टीट्यूट जयपुर ने अभूतपूर्व सफलता दर्ज की है
अच्छाई और बुराई का फिर होगा आमना-सामना : रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 3’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, जानें तारीख 
ट्रम्प के विरोध में सड़कों पर उतरे हजारों प्रदर्शनकारी, ट्रंप के कई फैसलों को गलत बताया
वेंस के जयपुर दौरे में सुरक्षा में तैनात होंगे आठ आईपीएस समेत 2500 पुलिसकर्मी
पीएम मोदी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकीपत्नी उषा वेंस के साथ करेंगे रात्रिभोज आयोजित, टैरिफ पर होगी बात
चांदी के गहने पहन स्वागत की प्रथा को आगे बढ़ा रही हैं ‘पुष्पा-चन्दा’
न्यायिक व्यवस्था में विश्वास कायम रहे, यह हम सब की जिम्मेदारी : चीफ जस्टिस