अपहरण कर 20 लाख की फिरौती मांगने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
बार-बार बदल रहे थे नम्बर प्लेट
वारदात की सूचना पर तुरंत टीम गठित की गई। टीम ने आस-पास के फुटेज देखे और जांच शुरू की। बदमाशों का कई किलोमीटर तक पीछा किया गया। इस दौरान पता चला कि आरोपी कार की नंबर प्लेट बार-बार बदल रहे हैं।
ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने रविवार को भरे बाजार भीड़भाड़ वाले छह नंबर बस स्टैंड सांगानेर से हथियारों के दम पर अपहरण कर अपह्रत विकास मीना को छोड़ने की एवज में 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने विकास के दोस्त से व्हाट्सएप कॉल के जरिए फिरौती मांगी थी। पुलिस ने अपह्रत को सकुशल दस्तयाब कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व अपहरण में काम में ली गई कार स्विफ्ट बरामद की है।
पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि बीती शनिवार को परिवादी प्रताप नगर निवासी विजय चौधरी ने रिपोर्ट दी कि वह और उसका दोस्त विकास मीना पानी का कैम्पर भरने के लिए प्रभुदयाल मार्ग पर गए तो वहां एक स्विफ्ट कार से चार-पांच लोग उतरे और जबरन हथियार लहराते हुए मेरे दोस्त को गाड़ी में पटक कर ले गए। बाद में मुझसे व्हाट्सएप कॉल कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी।
बार-बार बदल रहे थे नम्बर प्लेट
वारदात की सूचना पर तुरंत टीम गठित की गई। टीम ने आस-पास के फुटेज देखे और जांच शुरू की। बदमाशों का कई किलोमीटर तक पीछा किया गया। इस दौरान पता चला कि आरोपी कार की नंबर प्लेट बार-बार बदल रहे हैं। इस पर पुलिस अपहरणकर्ताओं की लोकेशन को चिन्हित कर घेरोली पुलिस थाना घाट जिला टोंक के जंगल में पुलिस ने दबिश दी, जिसमें अपह्रत विकास मीना को दस्तयाब कर तीन अपहरणकर्ताओं सागर उर्फ दिलखुश गुर्जर (22) मेहंदवास टोंक, दिलखुश गुर्जर (24) रमजानगुंज टोंक और चन्द्रशेखर नागर (26) नगर फोर्ट टोंक को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि बदमाश फिरौती की रकम वसूलने के लिए विकास को भीलवाड़ा, बिजौलिया, मांडलगढ़, दूनी टोंक लेकर घूमते रहे।
Comment List